कवर्धा :कबीरधाम जिले के लोहारीडीह घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. जिले के एएसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच करेंगे. लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा से मिलकर आवेदन दिया था कि हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है. इनमें से 69 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप :ग्रामीणों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिग हैं.जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू की मौत हुई है.जितने भी लोगों की गिरफ्तारी हुई है,उनमें से कई लोग बेगुनाह हैं. ग्रामीणों की मांग पर एसआईटी की टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रही हैं. जिन 167 लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, घटना के वक्त उन सभी की मौजूदगी थी या नहीं ये पता लगाने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) और अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
लोहारीडीह घटना की जांच के लिए बनीं एसआईटी (ETV Bharat Chhattisgarh)
ग्रामीणों ने आईजी दीपक झा को आवेदन दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना में जेल में बंद कुछ बेकसूर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. जिस पर आईजी के निर्देश पर एसपी ने सात सदस्यों की एसआईटी जांच टीम का गठन किया है. जिसमें 1 एएसपी, 2 डीएसपी, 2 टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं. जो जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी- पंकज पटेल, एएसपी
आपको बता दें की कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में बड़ा बवाल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति को पीट-पीटकर और एक को जलाकर मारा गया था. घटना के आरोप में गांव के 167 लोगों के खिलाफ नामजद पांच एफआईआर दर्ज है. वहीं 69 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन जेल में एक आरोपी की मौत हो गई थी. अब इस मामले में न्यायिक जांच के साथ-साथ एसआईटी टीम भी जांच करेगी.