अजमेर:शहर में दिनदहाड़े एनसीसी ऑफिस के सामने रहने वाली दो बुजुर्ग बहनों को बदमाशों ने किडनैप कर लिया. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से जयपुर रोड स्थित यूनिवर्सिटी चौराहे के पास दोनों बुजुर्ग महिलाओं को बदमाशों ने कार से उतार दिया. पुलिस ने कायड चौराहे पर नाकेबंदी कर कार जब्त कर एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. दोनों पीड़ित बहनों का आरोप है कि आरोपियों ने उनका अपहरण कर कार में उनके साथ मारपीट की और उन्हें रिवाल्वर और कैंची दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी.
पुलिस के पास पुलिस की ही एक महिला अधिकारी ने फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद क्रिश्चियन गंज, सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस ने कायड चौराहे पर नाकेबंदी की. जहां एक बदमाश को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली. पीड़िता सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कुमकुम जैन ने बताया कि घर में सुबह आदिल शेख आया था. उसके साथ तीन-चार लोग और थे. दो जनों ने मुझे पकड़ लिया और घसीटते हुए कार की ओर ले गए.
पढ़ें:दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, दोस्त ही निकला षड्यंत्रकारी, खुद का भी करवाया अपहरण
मांगे 2 करोड़ रुपए:पीड़िता ने बताया कि मुझे जबरन कार में बैठा दिया, जहां पहले से ही मेरी बहन रमा रानी जैन मौजूद थी. हमने विरोध किया, तो बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट की. लोगों से मदद मांगने के लिए हम कार में से चिल्ला रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुना. आदिल शेख और उसके एक साथी ने रिवाल्वर और कैंची निकाल कर हमें धमकाया कि यदि चिल्लाना बंद नहीं किया, तो जान से मार देंगे. उन्होंने बताया कि बदमाश आदिल शेख हमसे 2 करोड़ रुपए मांग रहा था. आदिल शेख ने हमसे कहा कि मुकदमे में काफी पैसा खर्च हो गया है. अब यह पैसा देना होगा और जमीन के कागजों पर हस्ताक्षर करके समझौता करना होगा. उन्होंने बताया कि अपहरण का मुख्य आरोपी आदिल शेख से प्रोपर्टी का विवाद है. पीड़िता कुमकुम जैन ने बताया कि 1245 वर्ग गज उनकी पुश्तैनी जमीन है. जिसको आदिल शेख हड़पना चाहता है. जाली दस्तावेज बनाकर आदिल शेख ने हमारे पिता के फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिए.