नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. सोमवार को सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों संग बैठक करेंगे. यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी. इसमें दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा. बैठक से पहले मनीष सिसोदिया सोमवार को कनॉट प्लेस जाकर वहां सावन के चौथे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की.
जेल से बाहर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान मनीष सिसोदिया ने यह स्पष्ट संदेश दिया था कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल के अंधेरे में इतनी ताकत होती है कि वह किसी को अंदर से तोड़ दे, लेकिन जिसके लिए बाहर इतना सम्मान और प्यार हो, उसे कोई नहीं तोड़ सकता. वे खून-पसीना बहाने के लिए बाहर आए हैं, आराम करने के लिए नहीं.
भाजपा वाले ढूंढते रह जाएंगे कि वोटें कहां गईं, आज से ही हम सबको लगना है. दिल्ली, हरियाणा और देश के हर नागरिक से वे कहना चाहते हैं कि इस तानाशाही के खिलाफ एक-एक आदमी को लड़ना पड़ेगा. यह लड़ाई केवल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं है, यह देश के हर आम आदमी की लड़ाई है.पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया रविवार को अपने विधायक कार्यालय पहुंचे थे और सभी वालेंटियर्स के साथ बैठक की थी.
बैठक में उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में पटपड़गंज की जनता का दिल से सेवा करने और उनके जरूरी मुद्दों का समाधान करने के लिए वालेंटियर्स की पीठ थपथपाई. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे सारे वालेंटियर्स ने विषम परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारी. अब हम जल्द ही इस संकट से बाहर भी आएंगे. हम दिल्ली की जनता के साथ मिलकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे और भाजपा की जमानत जब्त करेंगे.
ये भी पढ़ें :अभिषेक मनु सिंघवी मेरे लिए भगवान समान, उन्होंने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया: सिसोदिया -
बता दें कि बीते 17 महीने में मनीष सिसोदिया की अपनी विधानसभा के वालेंटियर्स के साथ यह पहली बैठक थी. इससे पहले उन्होंने 25 फरवरी 2023 को बैठक की थी और उसके बाद वो जेल चले गए थे.
ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पदयात्रा का किया ऐलान, पार्टी के सभी विधायकों की बैठक आज