उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीसामऊ उपचुनाव में 49.13 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट, भाजपा और सपा में चुनावी टक्कर - SISAMAU BY ELECTION LATEST UPDATES

सीसामऊ उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी
सीसामऊ उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी (Photo Credit ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 5:41 PM IST

कानपुरःसीसामऊ उपचुनाव में बुधवार को कुल 49.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया. जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 271042 मतदाताओं को वोट करना था. जिनमें से करीब 1.32 लाख मतदाता ही मतदान केंद्रों तक गए. अब आगामी 23 नवंबर को सभी के सामने परिणाम आएगा, और सीसामऊ की जनता को नया विधायक मिल जाएगा. वहीं, सुबह अचानक हुई गलनभरी और कोहरे वाली सर्दी के चलते मतदाताओं ने अपनी सेहत को देखते हुए ही घर से निकलने का फैसला किया. सुबह पहले दो घंटों के अंदर महज 5.73 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की. लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश तेज होती गई तो मतदान केंद्रों पर गर्म कपड़ों से शरीर को ढककर पहुंचे मतदाताओं ने रंगीन चश्मे पहनकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया.

हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में दिखी देरी: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुबह से मतदाता कोहरे और गलन को चीरते हुए घरों से बाहर निकलकर वोट देने के लिए पहुंच गए थे. वहीं, हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में वैसा नजारा सुबह 11 बजे के बाद दिखा. मुस्लिम क्षेत्र चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया, अनवरगंज समेत अन्य में सुबह से ही मतदाता पोलिंग सेंटर पहुंच रहे थे. हालांकि, दोपहर करीब 12 बजे गुमटी नं.5 स्थित हनुमान पार्क वाली गली, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, सब्जी मंडी, नसीमाबाद, जरीबचौकी, हरसहाय कालेज समेत, ज्वाला देवी मंदिर रोड में मतदाता तेजी से उमड़े. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा भी रफ्तार के साथ बढ़ता रहा. मगर, दोपहर तीन बजे से शाम बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी सुस्त भी रही.

जीआईसी चुन्नीगंज बना हॉट स्पाट: शहर के सीसामऊ उपचुनाव में वोटिंग के दौरान चुन्नीगंज स्थित जीआईसी इंटर कालेज सबसे हॉट स्पाट बना रहा. यहां दिन भर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों व मतदाताओं के बीच गहमागहमी रही. दोपहर में तो भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की ड्यूटी पर तैनात आईपीएस सुमित रामटेके से जोरदार झड़प हुई. इसके बाद करीब तीन बजे खुद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस केंद्र का निरीक्षण किया और तैयारियां परखीं. दोपहर डेढ़ बजे के बाद से इस केंद्र पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही.

LIVE FEED

7:09 PM, 20 Nov 2024 (IST)

सपाइयों-भाजपाइयों में भिड़ंत के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद की सीसामऊ सीट पर सुबह 7 बजे से उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. सीसामऊ क्षेत्र के 2,69,774 मतदाता भाजपा, सपा, बसपा के कैंडिडेट समेत कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में आज कैद कर देंगे. सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा ने सुरेश अवस्थी, सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बसपा ने वीरेंद्र शुक्ला पर दांव खेला है. सुबह 9.00 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक 15.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं दोपहर 1 बजे तक 28.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. 3 बजे तक 40.29% मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक 49.13 फीसदी वोटिंग हुई. इस क्रम में जीआईसी चुन्नीगंज में सपाइयों-भाजपाइयों में भिड़ंत के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

4:45 PM, 20 Nov 2024 (IST)

सुरेश अवस्थी बोले सपा वाले झूठे और मक्कार, नसीम बोलीं-मेरे देवर को पुलिस उठा ले गई

कानपुर:शहर के सीसामऊ उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने सपा के नेताओं को झूठा और मक्कार बता दिया, वहीं सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि उनके देवर असद सोलंकी को पुलिस उठा ले गई. कहा कि उनके पति दो साल से जेल में हैं तो अब उन्हें कौन सहारा देगा? कानपुर में बुधवार को हुए सीसामऊ उपचुनाव के दौरान भाजपा और सपा नेताओं के साथ ही दोनों प्रत्याशियों ने वोटिंग को लेकर एक दूसरे पर आरोपों की बौछार की. भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से जब पूछा गया, कि सपा के नेता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को पोलिंग सेंटर पर जाने से रोक रही है, पर कहा-सपा के नेता झूठे और मक्कार हैं. नसीम सोलंकी का बिना नाम लिए कहा, उनके लिए कुछ नहीं कहूंगा, वो तो नॉन पॉलिटिकल लेडी हैं. भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी तंज कसा और कहा, खुद जब राजा बन गए थे, तब अपनी रानी को उपचुनाव में जिताने के लिए सभी प्रत्याशियों के उन्होंने तो नामांकन तक कैंसिल करा दिए थे. बोले, इससे ज्यादा अब और कुछ नहीं कहना है.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा, जीआईसी चुन्नीगंज में अंदर तो माहौल ठीक था, मगर बाहर भाजपा नेता हंगामा कर रहे थे. आरोप लगाया, भाजपा नेता माहौल बिगाड़ना चाहते थे, जिससे जीआईसी चुन्नीगंज में मतदान प्रभावित हो. कहा कि शहर के अधिकतर मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार किया है.

4:22 PM, 20 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ सीट पर 3 बजे तक 40.29% हुआ मतदान

कानपुर:सुबह 9.00 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक 15.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं दोपहर 1 बजे तक 28.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. तीन बजे तक 3 बजे तक 40.29% मतदान हुआ है. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

अपडेट तीन बजे तक. (Photo Credit ETV Bharat)

2:37 PM, 20 Nov 2024 (IST)

भाजपा प्रत्याशी की कार पर चले पत्थर

कानपुर: सिसामऊ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार के पर कुछ अज्ञात लोगों ने जीआईसी के बाहर पत्थरबाजी कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया.

भाजपा प्रत्याशी की कार पर चले पत्थर. (Photo Credit ETV Bharat)

2:14 PM, 20 Nov 2024 (IST)

भाजपा प्रत्याशी ने एसीपी सीसामऊ को फटकारा, देखें वीडियो

जीआईसी चुन्नीगंज पोलिंग स्टेशन पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी और एसीपी सीसामऊ सुमित राम टेके के बीच जमकर नोकझोंक हुई. भाजपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ एसीपी सीसामऊ को फटकारा. आरोप लगाया सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के दबाव में सपा के फेवर में मतदान कराया जा रहा था. भाजपा के वोटर्स से अभद्रता की गई. केंद्र के अंदर भाजपाइयों ने नारेबाजी की. एसीपी से कुछ देर पहले केंद्र के अंदर भाजपा नेता मनोज सिंह की भी जमकर बहस हुई.

भाजपा प्रत्याशी की एसीपी से नोकझोंक. (Video Credit; ETV Bharat)

1:53 PM, 20 Nov 2024 (IST)

दोपहर 1 बजे तक सभी 9 विधानसभा सीटों पर इतना प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों में से दोपहर 1 बजे तक करहल में 32.29, मझवां में 31.68, सीसामऊ में 28.50, कटेहरी में 36.54, मीरापुर में 36.77, फूलपुर में 26.67, गाजियाबाद में 20.92, कुंदरकी में 41.01 और खैर में 28.80 प्रतिशत मतदान हुआ.

दोपहर 1 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:12 PM, 20 Nov 2024 (IST)

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर इतना प्रतिशत हुआ मतदान

9 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत. करहल 20.71, मझंवा में 20.41, सीसामऊ में 15.91, कटेहरी में 24.28, मीरापुर में 26.18, फूलपुर में 17.68, गाजियाबाद में 12.87, कुंदरकी में 28.54, खैर में 19.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

अब तक इतने प्रतिशत मतदान. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:06 PM, 20 Nov 2024 (IST)

जीआईसी चुन्नीगंज में सुबह से चल रहा विवाद, अफसरों ने संभाला मोर्चा

जीआईसी चुन्नीगंज उपचुनाव में सबसे हॉट पोलिंग स्टेशन बन गया है. सुबह से ही यहां विवाद की स्थिति बनी हुई है. एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने माइक एनाउंसमेंट करवाकर भीड़ को हटवाया. भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत के बाद यहां काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. मामले में ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार नागर समेत 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

अफसरों ने संभाला मोर्चा. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:02 PM, 20 Nov 2024 (IST)

भाजपा का आरोप, इलाके में बाहरी लोगों को बुलाकर कराया जा रहा फर्जी मतदान

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप लगाया है कि सीसामऊ के मस्जिद और मदरसों में बाहरी जिले बाहरी इलाके के लोगों को ठहराया गया है. इनके फर्जी वोटर कार्ड बनवाकर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. जो वोटर जिले में नहीं है या जिनकी मौत हो चुकी है, उनके नाम का भी फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाकर वोटिंग कराई जा रही है. चुनाव आयोग को पत्र भेजकर ऐसे मतदाताओं पर रोक लगाने की मांग की गई है.

भाजपा ने भेजा शिकायती पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:41 AM, 20 Nov 2024 (IST)

डीएम और डीसीपी ने किया बूथों का निरीक्षण

जीआईसी चुन्नीगंज में सपाइयों-भाजपाइयों में भिड़ंत हो गई. जानकारी मिलने पर काफी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. वहीं सीसामऊ सीट पर मतदाताओं के वोट न देने की शिकायतें सामने आ रहीं हैं. इसे देखते हुए डीएम राकेश सिंह व डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया.

डीएम और डीसीपी ने किया बूथों का निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:14 AM, 20 Nov 2024 (IST)

कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठ दांव पर लगी

सीसामऊ सीट पर 28 सालों से सपा का कब्जा है. इस बार उप चुनाव में जीत का स्वाद चखने के लिए भाजपा ने कड़ी मेहनत की. खुद सीएम योगी भी सियासी समीकरणों को साधने में जुटे रहे. चर्चित सीसामऊ सीट पर जीत को लेकर कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. यह सीट 2012 से सपा के इरफान सोलंकी के पास ही थी. आगजनी मामले में जेल जाने और सजा होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

10:07 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ में 9 बजे तक 05.73 फीसद मतदान

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.

यूपी उपचुनाव में अब तक कितना मतदान. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:16 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सपा विधायक का आरोप, मुस्लिम वोटरों को रोक रही पुलिस

शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चमनगंज बजरिया बेकनगंज समेत कई अन्य इलाकों में लोगों ने पुलिस पर मुस्लिम वोटरों को रोकने का आरोप लगाया है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी साझा किया. इसमें शहर के चमनगंज क्षेत्र स्थित हाजी शेरा चौराहे पर एक युवक को पुलिसकर्मी डंडे मारते हुए दिख रहा है. युवक वहां से जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है. आरोप है कि मुस्लिम क्षेत्रों में खास तौर से मुस्लिम जुबली इंटर कॉलेज जीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज से मतदान केदो पर मतदाताओं को मतदान करने से पुलिस रोक रही है. सपा विधायक ने इसकी जांच कराने की मांग की है.

9:01 AM, 20 Nov 2024 (IST)

बूथों पर मुस्तैद दिखे भाजपाई, सपा में दिखी सुस्ती, पुलिसकर्मी लगातार कर रहे पेट्रोलिंग

शहर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी धीमी वोटिंग हो रही है. बेकनगंज बजरिया, चमनगंज समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में वोटिंग धीमी गति से आगे बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर सुबह से ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी कुछ सुस्त दिखे. केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. कहीं पर भी कोई विवाद सामने नहीं आया है.

8:51 AM, 20 Nov 2024 (IST)

वोटर बोले- उन्होंने विकास के नाम पर किया मतदान

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के बाहर पहुंचे मतदाता आलोक दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट दिया है. मतदाता कामिनी दीक्षित ने भी कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर ही वोट दिया है. बुजुर्ग मतदाता महेश कृपलानी का कहना था कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दिया है.

वोटर बोले विकास के नाम पर मतदान (Photo Credit ETV Bharat)

8:11 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सपा-भाजपा में सीधी टक्कर

मतदाताओं का कहना है सपा और भाजपा में जहां सीधी चुनावी टक्कर होगी. वहीं बसपा इस चुनाव में गेमचेंजर हो सकती है. सीसामऊ विधानसभा सीट पर भाजपा को 28 सालों से जीत नहीं मिली है, जबकि साल 2012 से लेकर 2022 तक इस सीट पर सपा को लगातार जीत मिलती रही है. मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं वाले सीसामऊ को भाजपा ने प्रतिष्ठा की सीट बना ली है. सीएम योगी से लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, असीम अरुण से लेकर कई अन्य दिग्गजों ने लगातार अपने प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जमकर प्रचार किया है.

7:48 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ उपचुनाव मतदान LIVE; कोहरे व गलनभरी सर्दी के बीच बूथों पर कम संख्या में पहुंच रहे वोटर

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. कोहरे व गलनभरी सर्दी के बीच रुक-रुक मतदाता आ रहे हैं. बूथों पर अभी बेहद कम वोटर देखे जा रहे हैं. मतदाताओं का कहना है वे विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं.

बूथों पर अभी कम संख्या में पहुंच रहे वोटर (Photo Credit ETV Bharat)
Last Updated : Nov 20, 2024, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details