शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चमनगंज बजरिया बेकनगंज समेत कई अन्य इलाकों में लोगों ने पुलिस पर मुस्लिम वोटरों को रोकने का आरोप लगाया है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी साझा किया. इसमें शहर के चमनगंज क्षेत्र स्थित हाजी शेरा चौराहे पर एक युवक को पुलिसकर्मी डंडे मारते हुए दिख रहा है. युवक वहां से जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है. आरोप है कि मुस्लिम क्षेत्रों में खास तौर से मुस्लिम जुबली इंटर कॉलेज जीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज से मतदान केदो पर मतदाताओं को मतदान करने से पुलिस रोक रही है. सपा विधायक ने इसकी जांच कराने की मांग की है.
सीसामऊ उपचुनाव मतदान LIVE; मुस्लिम इलाकों में वोटिंग की रफ्तार धीमी, सुबह 9.00 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
|Updated : 33 minutes ago
कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद की सीसामऊ सीट पर सुबह 7 बजे से उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. सीसामऊ क्षेत्र के 2,69,774 मतदाता भाजपा, सपा, बसपा के कैंडिडेट समेत कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में आज कैद कर देंगे. सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा ने सुरेश अवस्थी, सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बसपा ने वीरेंद्र शुक्ला पर दांव खेला है. सुबह 9.00 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
LIVE FEED
सपा विधायक का आरोप, मुस्लिम वोटरों को रोक रही पुलिस
बूथों पर मुस्तैद दिखे भाजपाई, सपा में दिखी सुस्ती, पुलिसकर्मी लगातार कर रहे पेट्रोलिंग
शहर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी धीमी वोटिंग हो रही है. बेकनगंज बजरिया, चमनगंज समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में वोटिंग धीमी गति से आगे बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर सुबह से ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी कुछ सुस्त दिखे. केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. कहीं पर भी कोई विवाद सामने नहीं आया है.
वोटर बोले- उन्होंने विकास के नाम पर किया मतदान
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के बाहर पहुंचे मतदाता आलोक दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट दिया है. मतदाता कामिनी दीक्षित ने भी कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर ही वोट दिया है. बुजुर्ग मतदाता महेश कृपलानी का कहना था कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दिया है.
सपा-भाजपा में सीधी टक्कर
मतदाताओं का कहना है सपा और भाजपा में जहां सीधी चुनावी टक्कर होगी. वहीं बसपा इस चुनाव में गेमचेंजर हो सकती है. सीसामऊ विधानसभा सीट पर भाजपा को 28 सालों से जीत नहीं मिली है, जबकि साल 2012 से लेकर 2022 तक इस सीट पर सपा को लगातार जीत मिलती रही है. मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं वाले सीसामऊ को भाजपा ने प्रतिष्ठा की सीट बना ली है. सीएम योगी से लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, असीम अरुण से लेकर कई अन्य दिग्गजों ने लगातार अपने प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जमकर प्रचार किया है.
सीसामऊ उपचुनाव मतदान LIVE; कोहरे व गलनभरी सर्दी के बीच बूथों पर कम संख्या में पहुंच रहे वोटर
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. कोहरे व गलनभरी सर्दी के बीच रुक-रुक मतदाता आ रहे हैं. बूथों पर अभी बेहद कम वोटर देखे जा रहे हैं. मतदाताओं का कहना है वे विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं.