कानपुर: कुछ दिन पहले जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शहर के चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा की थी, तो उनकी खाली कुर्सियों का माखौल डिप्टी सीएम केशव मौर्य तक ने उड़ाया था. डिप्टी सीएम ने उसी दिन शाम को अपनी वार्ता में कहा था कि अखिलेश यादव तीन हजार कुर्सियां तक नहीं भर पाए.
हालांकि, सोमवार को उसकी पूरी भरपाई पूर्व सीएम अखिलेश की पत्नी और सांसद डिम्पल यादव ने अपने रोड शो कार्यक्रम से कर दी. सांसद डिम्पल यादव के रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. जिसको देख सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी मुस्कुरा उठीं. साथ ही सपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए.
अपने तय समय से करीब दो घंटे देरी से शहर के संगीत टॉकीज चौराहा पहुंचीं सांसद डिम्पल यादव के साथ रथ पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, विधायक रागिनी सोनकर समेत अन्य सपा नेता थे. जैसे ही उनका रोड शो शुरू हुआ तो पी-रोड, हलीम कॉलेज चौराहा समेत आसापस की गलियों में जाम लग गया.