कानपुर/प्रयागराजउत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन कार्यालय में बुधवार को नामांकन करते नसीम सोलंकी रोने लगीं. नसीम सोलंकी ने कहा कि पति इरफान सोलंकी की उन्हें कहीं न कहीं कमी खल रही है. नामांकन के दौरान आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, जिला अध्यक्ष फजल महमूद व अन्य सपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. वहीं, प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन दाखिल किया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा का एक सम्मेलन कार्यक्रम चल रहा था तो प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही सपा जिला अध्यक्ष फजल महमूद और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व मोहम्मद हसन रूमी के बीच नोक झोंक हुई थी. यह मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, मोहम्मद हसन रूमी और जिलाध्यक्ष फजल महमूद से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का असर बुधवार को उस समय दिखा जब सपा कि अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपना नामांकन कराने पहुंची. इस दौरान सभी मौजूद रहे.
भाजपा कार्यकर्ताओं को आया मैसेज :सीसामऊ विधानसभा सीट पर बसपा ने अचानक ही व्यापारी रवि गुप्ता के बजाय ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए वीरेंद्र शुक्ला को मैदान में उतार दिया है. वहीं, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से कार्यकर्ताओं को बुधवार को यह मैसेज दे दिया गया कि वह 24 तारीख यानी गुरुवार को भाजपा के प्रत्याशी के नामांकन की तैयारी पूरी कर लें. लेकिन अभी तक भाजपा ने अपने दावेदार के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं की है.
सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के किया नामांकन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक
वहीं,प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मुज्तबा सिद्दीकी के साथ नामांकन करने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज और विधायक संदीप पटेल और हाकिम लाल बिंद,एमएलसी मानसिंह यादव समेत कई पूर्व विधायक और नेता कलेक्ट्रेट में मौजूद थे. नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में दाखिल होने को लेकर सपाइयों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई. सपा नेताओं ने पुलिस वालों को देख लेने तक की धमकी दे डाली. इस दौरान सपा प्रत्याशी के अलावा अन्य नेताओं के कलेक्ट्रेट परिसर में जाने से रोकने पर सपाइयों का पारा हाई हो गया. सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों से भिड़ गए और तीखी बहस के साथ नोकझोंक करते हुए सपा नेताओं ने पुलिस वालों को अंजाम भुगतने के लिए धमकी भी दे डाली. हालांकि कलेक्ट्रेट गेट पर माहौल बिगड़ता देख वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों पक्षों को शांत करवाया.