लखनऊ : पुराने लखनऊ के लोगों को आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पिछले कई सालों से लेट हो रहे मेट्रो फेज़ टू का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अंडरग्राउंड और एलिवेटेड स्टेशन बनाने के लिए चारबाग से बसंत कुंज योजना तक करीब 15 किलोमीटर में सर्वे कराएगा. मिट्टी की जांच, सड़क, सीवर और पाइपलाइन की जांच कर सर्वे टीम रिपोर्ट तैयार करेगी.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लखनऊ में मेट्रो फेज टू का निर्माण कार्य जल्द शुरू करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है. पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) पर स्टडी कर रहा है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी अपनी तैयारी को गति प्रदान की है. मेट्रो प्रशासन की तरफ से टेंडर जारी किए गए हैं जिनमें दर्जन भर स्टेशनों के रूट का सर्वे शामिल है.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23535454_image_as.jpg)
अंडरग्राउंड होंगे एलिवेटेड स्टेशन : मेट्रो रेल कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी हितेश चांदना ने बताया कि सेकंड फेज का निर्माण कार्य तीन माह के अंदर शुरू होने की उम्मीद है. मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले जो भी आवश्यक जांचें होती हैं, वह पूरी की जा रही हैं. केंद्र सरकार को डीपीआर भेजा गया है. उम्मीद है कि तीन माह में इस पर सहमति मिल जाएगी और इसके बाद सेकंड फेज का निर्माण कर शुरू हो सकता है.
उन्होंने कहा कि 11.2 किलोमीटर की दूरी यह सभी स्टेशन तय करेंगे. 6.1 किलोमीटर में 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर के होंगे. लखनऊ मेट्रो अमीनाबाद और पांडेगंज जैसी आबादी वाले इलाकों से गुजरेगी. इससे चारबाग गौतम बुध मार्ग इलाहाबाद पंदेगंज सिटी रेलवे स्टेशन मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवासगंज स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे. निवासगंज में एलिवेटर ट्रैक पर मेट्रो आ जाएगी. इसके बाद ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और बसंत कुंज में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे. मेट्रो डिपो भी बसंत कुंज में ही बनेगा.
वर्तमान में लखनऊ मेट्रो पहले फेज में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक संचालित हो रही है. इसकी दूरी 22.87 किलोमीटर है. मेट्रो के सेकंड फेज को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा. दोनों फेज मिलाकर करीब 34 किलोमीटर की दूरी मेट्रो कवर करेगी.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में ट्रक से ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 5 गंभीर