हार के डर से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर रही कांग्रेस- अशोक तंवर सिरसा: बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने रानियां की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के डर से हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में सभी 10 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की ही जीत होगी. अशोक तंवर ने विपक्ष को दिशाहीन बताया और कहा कि मौजूदा समय में मुद्दों से विपक्ष भटक गया है.
अशोक तंवर का कांग्रेस पर निशाना: अशोक तंवर ने दावा किया इस बार देश और प्रदेश की जनता विपक्ष को दरकिनार करेगी. कांग्रेस में फर्जी लिस्ट की गारंटी है. भाजपा में मोदी की गारंटी है. कांग्रेस में असली की कोई गारंटी नहीं है. खोखले वादों की गारंटी कांग्रेस में है. कांग्रेस की लिस्ट में देरी होने से उनको ही नुकसान होगा. चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को प्रचार में समय कम मिलेगा.
बीजेपी की जीत का दावा: बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि इनेलो के गढ़ सिरसा में कांग्रेस, इनेलो और जजपा के उम्मीदारों की जमानत जब्त होगी. अशोक तंवर ने कहा कि रानियां की मंडी एशिया की बहुत बड़ी मंडी है. यहां से कपास और चावल विदेशों में भी जाता है. आप मौका दें. इस क्षेत्र की तरक्की के लिए एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी, ताकि यहां के लोगों को ताकत मिले. आप ताकत देंगे तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं रहने दी जाएगी.
'2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य': अशोक तंवर ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपने नाम पर योजनाएं चलाईं और अपने ही लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ. जब देश में ऐसे प्रधानमंत्री आए. जिन्होंने कहा कि मैंने देश को आगे बढ़ाने का सपना देखा है. महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. हमें इस बात का भरोसा है कि 2047 में अगर विकसित भारत का सपना यदि कोई पूरा कर सकता है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- पहले चरण के मतदान के बाद दिखी बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी - Deependra Hooda on PM Modi