सिरोही.लोकसभा चुनाव के तहत जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मावल चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 किलो सोना और 31 किलो से अधिक चांदी जब्त की है. पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है.
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में मावल चौकी पर पुलिस ने रविवार देर रात को नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान एक गुजरात पासिंग कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. कार में 2 किलो सोना और 31 किलो से अधिक चांदी बरामद हुई. बरामद आभूषण के बारे में कार सवार लोगों से पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने आभूषण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए. इस पर टीम ने कार और आभूषणों को जब्त कर लिया.