राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े चोरी कर हुआ फरार, पुलिस ने 5 किलोमीटर पीछा कर चोर को जंगल से दबोचा - Sirohi Crime - SIROHI CRIME

राजस्थान के सिरोही बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े चोरी कर फरार चोर को पुलिस ने पीछा कर जंगल से धर दबोचा. यहां जानिए पूरा मामला...

Sirohi Theft Case
पुलिस ने चोर का पीछाकर जंगल से दबोचा (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 8:41 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड के दादरला गांव में भाजपा कार्यकर्ता के घर में दिनदहाड़े चोरी करने की वारदात सामने आई है. कार लेकर आए चोरों ने घर से जेवरात सहित लाखों की नकदी चुराई है. सीओ रूपसिंह इंदा ने बताया कि शुक्रवार सुबह दादरला में कृषि कुएं पर बने मकान में चोरी व फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर चोरों की गाड़ी का पीछा किया गया. चोर रोहुआ के पास गाड़ी छोड़कर पहाड़ी की ओर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने तलाशी शुरू की. करीब 5 किमी तलाशी के बाद एक चोर को पकड़ा गया और अन्य चोरों की तलाश जारी है.

वहीं, दादरला निवासी शंकरलाल कोली ने बताया कि नागाणी रोड पर कृषि कुएं पर उसका मकान बना हुआ है. शुक्रवार को सुबह किसी काम से वह गांव आया हुआ था और सुबह करीब 10 बजे जब वापस अपने घर पहुंचा तो बाहर एक गाड़ी खड़ी थी और उसके घर में कुछ लोग थे. चोरी होने के शक पर उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने धक्का मार कर गिरा दिया. उनमें से एक चोर ने उसके ऊपर फायर किया, जिससे गोली उसके हाथ को छूती हुई निकल गई. इसके बाद पांचों चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए.

पढ़ें :सीमेंट फैक्ट्री से चोरी हुए रुपयों में से 1 करोड़ 20 लाख की नकदी बरामद, सामने आए सनसनीखेज खुलासे - Kuchaman Theft Case

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रूप सिंह इंदा के नेतृत्व में रेवदर, मंडार व अनादरा थानों की पुलिस चोरों का पीछा करने लगी. पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई. चोर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रोहुआ की पहाड़ियों के पास गाड़ी छोड़कर पहाड़ियों की ओर फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया. मौके पर एएसपी प्रभु दयाल धानिया भी पहुंचे. पुलिस ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर दिया है और चोरों की तलाश की जा रही है.

इस दौरान पुलिस ने एक चोर को जंगल में करीब 5 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया. वहीं, अन्य चोरों की तलाश जारी है. जानकारी मिलने पर विधायक मोतीराम कोली भी रोहुआ पहुंचे. शंकरलाल ने बताया कि घर में से 3 लाख नकदी, 2 सोने की हाडी (2 तोला), 3 चांदी की चूड़ (120 तोला), 3 चांदी के कंदोरे (105 तोला), 1 चांदी का कड़ा, पिता की 1 जोड़ी सोने की मरकी (आधा तोला), पायल (20 तोला) व बिछुड़ी (5 तोला) चोरी हुए हैं. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details