हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा का व्यक्ति शराब के बड़े जखीरे के साथ सिरमौर में गिरफ्तार, ट्रक से 800 पेटी अवैध शराब बरामद - SIRMAUR POLICE ON LIQUOR SMUGGLING

सिरमौर जिले में शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

SIRMAUR POLICE CAUGHT ILLEGAL LIQUOR
सिरमौर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 8:42 AM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों और शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत जिला सिरमौर के शिलाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रक से 800 पेटी देसी शराब बरामद

आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त पर तैनात थी. एक जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी और गाड़ी की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक (नंबर HP 23F 3600) को रोका. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर से देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया. जिनकी गिनती करने पर ट्रक में कुल 800 पेटी देसी शराब पाई गई. पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक में मौजूद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है.

कांगड़ा जिले का रहने वाला है आरोपी

आरोपी की पहचान ट्रक ड्राइवर सुमित कुमार (उम्र 33 साल) के तौर पर हुई है. आरोपी ड्राइवर कांगड़ा जिले के तालिया गांव का रहने वाला है. वहीं, अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि शराब की इतनी बड़ी खेप को कहां से लाया गया था और कहां पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. शिलाई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया, "शिलाई पुलिस ने एक ट्रक से देसी शराब की अवैध 800 पेटी बरामद की है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक सहित शराब को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें: सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण के कथित मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानिए इस केस में क्यों निरस्त हुआ हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला?

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सिलेंडर लीक होने से मकान में हुआ धमाका, एक बच्ची की हुई मौत और दो लोग हुए घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details