सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों और शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत जिला सिरमौर के शिलाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ट्रक से 800 पेटी देसी शराब बरामद
आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त पर तैनात थी. एक जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी और गाड़ी की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक (नंबर HP 23F 3600) को रोका. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर से देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया. जिनकी गिनती करने पर ट्रक में कुल 800 पेटी देसी शराब पाई गई. पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक में मौजूद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है.
कांगड़ा जिले का रहने वाला है आरोपी