सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में पुलिस की लाख कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, समय-समय पर पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार करती रहती है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ दो सगे भाइयों को एक साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है.
मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का है, जहां पुलिस की एसआईयू टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. चरस की खेप के साथ दबोचे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम नहर वाली सड़क पर जोहड़ों के पास मौजूद थी. इस बीच एक बाइक (यूपी 11 सीडी 4775) पर दो युवक सवार होकर वहां पहुंचे. शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और दोनों युवकों की तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से 1.254 किलोग्राम चरस की खेप बरामद हुई.