सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 323 ग्राम चिट्टे सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है. मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा, "पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत मेहरूवाला रोड़ पर भुड्डी रोड़ बैरिफिकेशन के पास दो व्यक्तियों के कब्जे से 323 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपियों की पहचान सोयब खान उर्फ आजम (22) और साकिब शाह (19) के रूप में हुई है, दोनों देहरादून जिला, राज्य उत्तराखंड के निवासी हैं".
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. ताकि अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके.
बता दें कि जिला पुलिस लगातार नशा तस्करी पर शिकंजा कस रही है. इस साल 20 फरवरी तक पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत 33 केस दर्ज कर चुकी है, जिसमें 47 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है. इस दौरान पुलिस इन आरोपियों से 125 ग्राम चिट्टा, 2.155 किलोग्राम गांजा, 13.966 किलो चूरा पोस्त, 49 सिरिंज, 14.544 किलोग्राम चरस, 1.035 किलोग्राम अफीम, 4 नशीली शीशियां, 112 कैप्सूल सहित 92120 रुपए की नकदी बरामद कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:ऊना में बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे पेट्रोल पंप, धारदार हथियारो से पंप कर्मी पर किया हमला, 70 हजार लेकर हुए फरार