हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अदालत ने दो सगे भाइयों को सुनाई 5 सालों का कठोर कारावास की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला?

सिरमौर की अदालत ने दो सगे भाइयों को जानलेवा हमला करने के मामले में कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है.

SIRMAUR MURDEROUS ATTACK CASE
सिरमौर अदालत ने दो भाइयों को सुनाई सजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 6:43 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर गौरव महाजन की अदालत ने वीरवार को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में 2 सगे भाइयों को दोषी करार दिया. दोषियों को अदालत ने 5-5 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोनों आरोपी भाइयों को आईपीसी की धारा 307, 324, 34 और 504 के तहत दोषी पाया है.

कारावास के साथ जुर्माने की सजा

अदालत ने दोषी अनिल कुमार पुत्र गीता निवासी गांव कुमहारला, डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़ को धारा 307, 324 और 504 आईपीसी के तहत कुल 5 वर्ष का कठोर कारावास और 20,000 रूपए जुर्माना और उसके भाई दोषी अश्वनी कुमार को धारा 307 व 324 आईपीसी के तहत कुल 5 वर्ष का कठोर कारावास व कुल 15,000 रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश दिए है.

क्या है पूरा मामला?

सहायक जिला न्यायवादी रूमींद्र बैंस ने बताया कि ये मामला 28 मई 2017 का है. इस दौरान दोषी अनिल कुमार शराब के नशे में गांव सर्वा में मौजूद था. इसी बीच अनिल ने अजय भगनाल से उसकी मोटरसाइकिल मांगी. इनकार करने पर अनिल गाली गलौज करने लगा. इस पर अजय ने अनिल के भाई अश्वनी को फोन किया कि अनिल को वहां से ले जाए और वह खुद अपने चेचरे भाई अरुण के घर चला गया. अश्वनी कुमार रात करीब 9 बजे अरुण की रसोई में अजय से बात करने के बहाने आया और उसे पकड़कर बाहर ले गया. बाहर पहुंचते ही पहले से छिपे अनिल कुमार ने खुखरी नुमा छुरे से अजय भगनाल की गर्दन पर जानलेवा हमला किया और दोनों भाई वहां से भाग गए. इस जानलेवा हमले की वजह से अजय भगनाल बोलने में असमर्थ हो गया.

जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास

जिला न्यायवादी ने बताया कि मौजूदा केस की तफ्तीश मुख्य आरक्षी एएसआई रोशन लाल ने अमल में लाई. तफ्तीश पूरी होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में पेश किया और गवाहों के बयानात व साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म साबित होने पर दोषी करार देते हुए उपरोक्त सजा सुनाई. सहायक जिला न्यायवादी ने बताया कि जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषियों को अतिरिक्त कारावास भुगतने की भी सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी नेटवर्क के खिलाफ शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाही महात्मा गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: शिमला के ISBT का बिजली कनेक्शन काटने पर HC की रोक, जानिए क्या है मामला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details