सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रहे पुलिस वाहन की पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पुलिसकर्मी सहित पुलिस वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
सिंगरौली में पुलिस वाहन और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 2 लोग घायल - SINGRAULI ROAD ACCIDENT
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, पुलिस वाहन और पिकअप में हुई जोरदार भिडंत
![सिंगरौली में पुलिस वाहन और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 2 लोग घायल BARGAWAN AREA ROAD ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/1200-675-23016756-thumbnail-16x9-singrauli.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 10:40 AM IST
शनिवार शाम को बरगवां थाना क्षेत्र के धौडर ग्राम में एक बाइक सवार धर्मेंद सकेत की खाई में गिरने से मौत हो गई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हुई. जैसे ही वाहन बरगवां थाना क्षेत्र के राजासरई पहुंचा. तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में प्रधान आरक्षक और पुलिस वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां इलाज जारी है. वहीं मृतक व्यक्ति को दूसरे वाहन से पीएम के लिए भेजा गया है.
- सिवनी में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और 2 बाइकों की सीधी टक्कर, 3 की मौत व 2 घायल
- भीषण हादसे के बाद ट्रक में दबे ड्राइवर-क्लीनर, रेस्क्यू में लगे 4 घंटे, दोनों की मौत
सड़क हादसे में दो लोग हुए घायल
इधर जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक के परिजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे और बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद पता चला कि आरक्षक के चेहरे पर चोट आई है. फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है. बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया, ''खाई में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. पुलिस मृतक को पीएम के लिए लेकर मुख्यालय जा रही थी. तभी राजासरई के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन से पुलिस की गाड़ी टकरा गई. जिसमें प्रधान आरक्षक सचिन सिंह और ड्राइवर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.''