मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दीं गालियां, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर कहा मेरा नाम रामजी पाण्डेय - Singrauli police hooliganism - SINGRAULI POLICE HOOLIGANISM

सिंगरौली जिले के खुटार चौकी में पदस्थ एसआई रामजी पाण्डेय ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर महिलाओं व 8 वर्षीय मासूम बच्चे के सामने युवक पर पिस्तौल तान दी और धमकी भी दी. एसआई की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है.

SINGRAULI POLICE HOOLIGANISM
सिंगरौली में पुलिस की गुंडागर्दी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 1:34 PM IST

घर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दीं गालियां

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां के एक पुलिसकर्मी का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी का नाम रामजी पाण्डेय बताया जा रहा है जो जिले के खुटार चौकी में एसआई है. रामजी पाण्डेय ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर महिलाओं व 8 वर्षीय मासूम बच्चे के सामने युवक पर पिस्तौल तान दी. एसआई साहब यहीं नहीं रुके, उन्होने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक को धमकी भी दी.

मासूम बेटे के सामने पिता पर तानी पिस्टल

वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एसआई साहब महिलाओं व बच्चों के सामने कैसे पुलिसिया रौब दिखाते हुए कह रहे है कि मेरा नाम रामजी पाण्डेय है, मैं गाड़ दूंगा. वीडियो में एक मासूम बच्चा भी दिख रहा है जो रोते हुए कह रहा है कि मेरे पापा को छोड़ दो, पापा को छोड़ दो, लेकिन पिस्टल दिखाने वाले एसआई रामजी पाण्डेय अपना आपा खोते हुये धमकी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस की किरकिरी होने लगी है.

पीड़ित ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र के प्रभात गोस्वामी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होने बताया कि मैं अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता हूं, बीते दिन खुटार चौकी के प्रभारी एसआई रामजी पाण्डेय मेरे घर में आए और गालियां देते हुए कहा कि तुम गांजा बेचते हो, परिवार व बच्चों के सामने पिस्टल से डराया-धमकाया. इसके बाद बेदम पिटाई भी किया. इतना ही नही मुझे गाड़ी में बैठाकर थाने में ले गए और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे. जब हमने देने से मना किया तो फिर हमारे साथ मारपीट की. इसके बाद किसी तरह हम 35 हजार रुपये दिए, तब जाकर हमे छोड़ दिया, हालांकि इस पूरे मामले में अब पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

थाने के अंदर पुलिस ने बदल दिया आरोपी, फिर कर दिया बड़ा खेल

ये है स्वर्ण दूध देने वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय, कद केवल ढाई फीट

एसपी ने कही कार्रवाई की बात

वहीं, इस पूरे मामले पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि ''खुटार चौकी में पदस्थ एसआई का एक वीडियो सामने आया है, इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी''.

Last Updated : Mar 31, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details