मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी, हाथ में गुदवाया टैटू, आशिकी का ऐसा भूत कर दी हत्या - Singrauli Lover killed GF husband - SINGRAULI LOVER KILLED GF HUSBAND

सिंगरौली में एक प्रेमी ने प्रेमिका को पानी का चाहत में खूनी कांड कर दिया. प्रेमी ने प्रेमिका का नाम तक अपने हाथ में गुदवा रखा था. पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार मामले का खुलासा किया है.

SINGRAULI LOVER KILLED GF HUSBAND
सिंगरौली में प्रेमी ने की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:14 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है. एक प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए हदें पार कर दी. फिर प्रेमिका के बीच रोड़ा बन रहे उसके पति की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि 'युवक प्रेमिका को अपने साथ रखना चाहता था. इसी को लेकर उसने खौफनाक साजिश रची. आरोपी ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया. जब शादीशुदा प्रेमिका का पति घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था, उसी समय महिला का प्रेमी उसका गला घोंटकर फरार हो गया.

प्रेमी ने प्रेमिका के नाम का टैटू गुदवाया (ETV Bharat)

दरअसल, यह दिलदहला देने वाली वारदात सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र की है. यहां बीते 27 मई को एक 32 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला था. घर के बाहर चारपाई पर शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

मृतक के पत्नी के मोबाइल फोन से खुला राज

पुलिस ने मृतक की पत्नी के फोन का सीडीआर चेक किया. इसमें पता चला कि गांव के एक युवक से उसकी कई बार बात हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से बात करने वाले युवक को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के पीछे के कई राज खुल गए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि 'मृतक मोहित बसोर की पत्नी का गांव के रहने वाले युवक के साथ अफेयर चल रहा था. महिला का प्रेमी चाहता था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ रहे, जबकि महिला का प्रेमी भी शादीशुदा था. युवक ने अपने हाथ पर प्रेमिका के नाम का टैटू भी बनवा रखा था. उसने साजिश रची कि प्रेमिका के पति को मारकर उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अपने साथ रखेगा. उसने प्रेमिका से कई बार कहा भी था कि मोहित को मारकर मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

Mp में दलित से दरिंदगी, नहीं दी जमीन तो उधेड़ दी चमड़ी, तोड़ दिए हाथ

भाई बन रहा था लव लाइफ में रोड़ा, प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शादीशुदा प्रेमिका को पाने की जिद में उसके पति की हत्या करने के लिए प्रेमिका के घर के पास गया और उसके पति की तलाश करने लगा. 27 मई की रात जब महिला का पति घर आया और खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो गया. उसी दौरान आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जिस दरमियान आरोपी वारदात को अंजाम दिया, उस समय मृतक की पत्नी पंजाब के अंबाला में थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details