धनबाद: झरिया की पूर्व विधायक और सिंह मैंशन की माता कुंती सिंह ने बीजेपी से अपनी बहू को धनबाद सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है, आपको बता दें कि कुंती सिंह की बहू रागिनी सिंह बीजेपी में काफी सक्रिय रही हैं. वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.
मौजूदा सांसद का कट सकता है टिकट
धनबाद लोकसभा से मौजूदा सांसद बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह हैं. पशुपतिनाथ सिंह लगातार तीन बार बीजेपी से जीत चुके हैं. लेकिन मौजूदा सांसद की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. इसके चलते उनका टिकट कटने की प्रबल संभावना है. इसी उम्मीद में इस बार आधा दर्जन भाजपा नेता धनबाद से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के नाम की भी चर्चा है. रागिनी सिंह झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह की बहू और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. वह झरिया विधानसभा सीट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. वह पिछले 3 साल से राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. वह विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा कर रही हैं.
सिंह मैंशन धनबाद में जाना माना परिवार है. इस परिवार का राजपूत जाति के साथ-साथ मजदूरों के बीच भी अच्छा प्रभाव है. झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं से अपनी बहू रागिनी सिंह को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की अपील की है. कुंती सिंह ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है. जब भी पार्टी ने उनके परिवार पर भरोसा किया है, उन्होंने पार्टी का भरोसा कायम रखा है. उनकी बहू बीजेपी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. प्रदेश के नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री से आग्रह है कि रागिनी सिंह पर भरोसा कर उन्हें धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनायें.
कांग्रेस का उम्मीदवार होगा स्थानीय