जयपुर :राजधानी में सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आज होगा.इसके लिए उनसे चाहने वालों में जोश है. इससे पहले दिलजीत शनिवार को पूरे टूरिस्ट मूड में नजर आए. उन्होंने ऐतिहासिक गढ़ किलों के आसपास के इलाके में घूमे और नजारों का लुत्फ लिया. सिंगर दिलजीत पौ फटने से पहले ही नाहरगढ़ किले के ऊपर पहुंच गए, जहां उन्होंने नाहरगढ़ की पहाड़ियों के ऊपर इत्मीनान से बैठकर सनराइज देखा.
सूर्योदय के नजारे को लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डिस्कवर जयपुर ने दिलजीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने नाहरगढ़ के किले से देखने वाले सूरज के उदय को सबसे खूबसूरत माना है. इस वीडियो में दिलजीत भी सूर्योदय की तारीफ पंजाबी जुबान में करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें -सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ जयपुर में, शो से पहले फिर उठा विवाद
आमेर में कबूतरों को डाला दाना : इसके अलावा दिलजीत आमेर किले के नीचे मावठे की चारदीवारी के किनारों को घूमते नजर आए. बिइंग जयपुराइट अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में वो कबूतरों को दाना डालते दिखे. साथ ही अपने प्रशंसकों का उन्होंने अभिवादन किया. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी साथ नजर आए.
आगे ऐतिहासिक आमेर किले को सूरज की पहली किरण के साथ मावठे के किनारे खड़े होकर निहारते दिखे. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री को लेकर मारामारी दिख रही है. दिलजीत के गुलाबी शहर में होने वाले लाइव परफॉर्म के लिए अधिकतम 45 हजार रुपए तक में ब्लैक में टिकट बिकने की बात सामने आई है, जबकि टिकट की कीमतें 2999 रुपए से 13999 रुपए तक थी. बीते दिनों इस शो से जुड़े आयोजकों के यहां जांच एजेंसियों की ओर से छापेमारी भी हुई थी. ईडी ने शहर में भी दो ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे.