हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 सप्ताह हो चुका है. यह तीसरा सप्ताह कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी के लिए खास रही है. रूह बाबा ने रोहित शेट्टी की निर्देशित को तीसरे हफ्ते में मात दे दी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब बराबरी की कमाई कर ली है.
'भूल भुलैया 3' कलेक्शन दिन 21
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' ने अपने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और अपने शुरुआती वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले और दूसरे सप्ताह में दमदार परफॉर्म किया और अनुमानित रूप से क्रमशः 158.25 करोड़ रुपये और 58 करोड़ रुपये कमाए.
वहीं, तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 16.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं तीसरे सप्ताह के आखिरी दिन यानी 21वें दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये कमाए. पॉजिटिव प्रमोशन और शानदार समीक्षाओं के दम पर, फिल्म की कुल घरेलू कमाई 259.45 करोड़ रुपये हो गई है.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 21
तरण आदर्श के अनुसार, 'सिंघम अगेन' का ओपनिंग वीक काफी अच्छा था. पहले हफ्ते में फिल्म ने 186.60 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद 'सिंघम अगेन' ने दूसरे हफ्ते में 54.61 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे वीकेंड में, फिल्म 13.14 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही. जहां तीसरे बुधवार को फिल्म ने करीब 1.65 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, 21वें दिन इसने 1 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 259.63 करोड़ रुपये हो गया है.
दिवाली के त्यौहारी सीजन में सिनेमाघरों में आई अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को दूसरे हफ्ते में 'द साबरमती एक्सप्रेस' और 'ग्लैडेटर 2' समेत अन्य नई रिलीज का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रन कर रही हैं.