कन्नौजःअक्सर हम सिम बंद कराकर दूसरा नंबर ले लेते हैं. इस दौरान एक छोटी सी गलती आपका खाता खाली करा सकती है. कन्नौज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बंद सिम से लाखों रुपए खाते से निकल गए. पुलिस ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि एक छोटी सी चूक की वजह से पीड़ित का खाता खाली हो गया. आखिर वह गलती क्या थी, चलिए आगे बताते हैं.
दरअसल, ये मामला कन्नौज जिले की सदर कोतवाली के चौधरी सराय इलाके का है. यहां रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड अनिल कुमार के बैंक खाते से किसी अज्ञात शख्स ने 4,13,000 रुपए निकाल लिए. उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. साइबर क्राइम सेल ने इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़ित के खाते से किसी ने पेटीएम के जरिए 4,13,000 रुपए निकाल लिए. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.
साइबर क्राइम थाना टीम के प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि इसके लिए मोबाइल कंपनी औऱ बैंक से संपर्क कर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. काफी जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया. पता चला कि पीड़ित अनिल कुमार पहले जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे, वह नंबर बंद कराकर उन्होंने दूसरा नंबर ले लिया. वह निश्चिंत हो गए कि उनका सिम बंद हो गया है.
दरअसल, अनिल कुमार ने जो सिम बंद कराया था, वह पेटीएम से लिंक था. अनिल कुमार ने जब यह नंबर बंद कराया तो वह उसे बैंक खाते से अनलिंक कराना भूल गए. इसके बाद मोबाइल कंपनी ने वह नंबर किसी लालाराम को आवंटित कर दिया. लालाराम ने उस नंबर को पेटीएम से लिंक कराया. इसके बाद आरोपी लालाराम ने पीड़ित अनिल कुमार के खाते से 4,13,000 रुपए निकाल लिए. इसके बाद उन रूपयों को अलग-अलग तरीकों से रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किया. पुलिस के मुताबिक एमपी निवासी लालाराम से संपर्क कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पीड़ित को अब तक 2,10,624 रुपए लौटाने में मदद की है. जल्द ही बची हुई रकम भी पीड़ित को मिल जाएगी.