ETV Bharat / state

पूर्वांचल विवि के गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरा होने का शक, छात्राओं का हंगामा, वीसी को घेरा - PURVANCHAL UNIVERSITY GIRLS HOSTEL

पुलिस की जांच में बाथरूम में नहीं मिला कोई कैमरा, फोन कर धमकी देने वाले की तलाश.

पूर्वांचन विवि के गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरा होने के शक पर हंगामा.
पूर्वांचन विवि के गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरा होने के शक पर हंगामा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 11:02 PM IST

जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स छात्रावास में बीती रात बाथरूम में कैमरा होने की आशंका जताते हुए छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं में इस कदर दहशत थी कि इसमें से एक बेहोश हो गई. छात्राओं का कहना था कि उनके मोबाइल पर एक ही नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी, जिसमें वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. इसी के बाद हॉस्टल में अफरातफरी मच गई. वार्डन को सूचना देने के साथ ही छात्राओं ने वीसी के आवास का घेराव किया. साथ ही जौनपुर-शाहगंज सड़क पर भी जाम लगा दिया. हालात इतने बिगड़े कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने छात्राओं को काफी समझाया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. जबकि पुलिस का कहना है कि छात्राओं को वाशरूम में कैमरा होने की आशंका थी, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया. हालांकि कॉल करने वाला कौन है, नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है.

पूर्वांचन विवि के गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरा होने के शक पर हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

छात्राओं का आरोप था कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर ऐप में हिडेन कैमरा सक्रिय दिख रहा था. इस बीच छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी मिले, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई. कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल्स आ रही थीं, जिसकी लोकेशन गोरखपुर से जुड़ी बताई जा रही है, लेकिन अब वो नंबर बंद बता रहा है. छात्राओं ने हंगामा शुरू किया तो छात्र भी उनके समर्थन में उतर गए. कुलपति प्रो. वंदना सिंह का कहना है कि अब तक कोई हिडेन कैमरा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है.

इधर, जानकारी पर स्थानीय पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा ने पहुंचकर मौके पर सर्विलांस टीम को भी बुला लिया. जिस नंबर से फोन आ रहा था, उसको सर्विलांस पर लगाया गया है. सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि देर शाम हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल पर एक ही नंबर से बार-बार फोन आ रहा था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया गया. इससे उनमें दहशत है. पुलिस की जांच में हॉस्टल के बाथरूम में कोई कैमरा नहीं मिला है. फिलहाल जांच की जा रही है. छात्राओं को समझाया गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत

जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स छात्रावास में बीती रात बाथरूम में कैमरा होने की आशंका जताते हुए छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं में इस कदर दहशत थी कि इसमें से एक बेहोश हो गई. छात्राओं का कहना था कि उनके मोबाइल पर एक ही नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी, जिसमें वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. इसी के बाद हॉस्टल में अफरातफरी मच गई. वार्डन को सूचना देने के साथ ही छात्राओं ने वीसी के आवास का घेराव किया. साथ ही जौनपुर-शाहगंज सड़क पर भी जाम लगा दिया. हालात इतने बिगड़े कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने छात्राओं को काफी समझाया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. जबकि पुलिस का कहना है कि छात्राओं को वाशरूम में कैमरा होने की आशंका थी, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया. हालांकि कॉल करने वाला कौन है, नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है.

पूर्वांचन विवि के गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरा होने के शक पर हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

छात्राओं का आरोप था कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर ऐप में हिडेन कैमरा सक्रिय दिख रहा था. इस बीच छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी मिले, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई. कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल्स आ रही थीं, जिसकी लोकेशन गोरखपुर से जुड़ी बताई जा रही है, लेकिन अब वो नंबर बंद बता रहा है. छात्राओं ने हंगामा शुरू किया तो छात्र भी उनके समर्थन में उतर गए. कुलपति प्रो. वंदना सिंह का कहना है कि अब तक कोई हिडेन कैमरा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है.

इधर, जानकारी पर स्थानीय पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा ने पहुंचकर मौके पर सर्विलांस टीम को भी बुला लिया. जिस नंबर से फोन आ रहा था, उसको सर्विलांस पर लगाया गया है. सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि देर शाम हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल पर एक ही नंबर से बार-बार फोन आ रहा था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया गया. इससे उनमें दहशत है. पुलिस की जांच में हॉस्टल के बाथरूम में कोई कैमरा नहीं मिला है. फिलहाल जांच की जा रही है. छात्राओं को समझाया गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत

Last Updated : Nov 19, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.