ETV Bharat / state

महिला बास्केटबॉल कोच से बॉक्सिंग कोच ने की छेड़खानी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Kanpur News : कानपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

महिला बास्केटबॉल कोच से बॉक्सिंग कोच ने की छेड़खानी
महिला बास्केटबॉल कोच से बॉक्सिंग कोच ने की छेड़खानी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर : यूपी के कानपुर में एक प्रतिष्ठित खेल संस्थान में काम करने वाली युवती ने बॉक्सिंग कोच पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि बॉक्सिंग कोच ने उसके रूम पर आकर छेड़खानी करते हुए अनोखी डिमांड कर दी. इस बात से आहत होकर युवती ने नजीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मूलरूप से वाराणसी की रहने वाली एक युवती ने नजीराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि, वह कानपुर में एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट पर रहती है और एक प्रतिष्ठित खेल संस्थान में बास्केटबॉल कोच है. उसी संस्थान में एक युवक बॉक्सिंग कोच है. युवती का आरोप है कि रविवार को युवक इंडक्शन देने के बहाने फ्लैट पर आया और बोला कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है और फिर दरवाजा बंद करने की कोशिश की. युवती ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक ने युवती से बोला कि वह एक महीने से बहुत परेशान है. युवती का आरोप है कि जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती से छेड़खानी करनी शुरू कर दी.

युवती ने बताया कि, युवक की हरकत के बाद वह फ्लैट से भागकर सीढ़ियों पर आ गई. इसके बाद भी वह वहां से नहीं निकाला, जिससे युवती काफी डर गई. युवती ने बताया कि जोर-जोर से चिल्लाने के बाद भी आरोपी युवक रूम से नहीं निकला तो उसने पड़ोस की एक मैडम को बुलाया. मैडम ने भी उसे जमकर फटकार लगाते हुए, वहां से भाग जाने को कहा लेकिन युवक फिर भी वहां से नहीं गया. युवती ने बताया कि डायरेक्टर के आने के बाद भी आरोपी युवक वहां से गया. युवती का आरोप है कि वहां से जाने के बाद आरोपी युवक लगातार उसके नंबर पर कॉल कर रहा था.

इस मामले क़ो लेकर प्रतिष्ठित खेल संस्थान के निदेशक ने कहा कि यह मामला संस्थान के अंदर परिसर का नहीं है, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही बॉक्सिंग कोच को कार्यमुक्त कर दिया गया है. संस्थान में सभी कोच की नियुक्ति मानकों को ध्यान में रखकर की जाती है. सभी का सत्यापन भी नियमानुसार कराया जाता है.

इस पूरे मामले में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि, युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में एक और जिम ट्रेनर की काली करतूत; आगरा में महिला का शारीरिक शोषण, कारोबार हड़पा, अब कर रहा ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें : एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

कानपुर : यूपी के कानपुर में एक प्रतिष्ठित खेल संस्थान में काम करने वाली युवती ने बॉक्सिंग कोच पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि बॉक्सिंग कोच ने उसके रूम पर आकर छेड़खानी करते हुए अनोखी डिमांड कर दी. इस बात से आहत होकर युवती ने नजीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मूलरूप से वाराणसी की रहने वाली एक युवती ने नजीराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि, वह कानपुर में एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट पर रहती है और एक प्रतिष्ठित खेल संस्थान में बास्केटबॉल कोच है. उसी संस्थान में एक युवक बॉक्सिंग कोच है. युवती का आरोप है कि रविवार को युवक इंडक्शन देने के बहाने फ्लैट पर आया और बोला कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है और फिर दरवाजा बंद करने की कोशिश की. युवती ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक ने युवती से बोला कि वह एक महीने से बहुत परेशान है. युवती का आरोप है कि जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती से छेड़खानी करनी शुरू कर दी.

युवती ने बताया कि, युवक की हरकत के बाद वह फ्लैट से भागकर सीढ़ियों पर आ गई. इसके बाद भी वह वहां से नहीं निकाला, जिससे युवती काफी डर गई. युवती ने बताया कि जोर-जोर से चिल्लाने के बाद भी आरोपी युवक रूम से नहीं निकला तो उसने पड़ोस की एक मैडम को बुलाया. मैडम ने भी उसे जमकर फटकार लगाते हुए, वहां से भाग जाने को कहा लेकिन युवक फिर भी वहां से नहीं गया. युवती ने बताया कि डायरेक्टर के आने के बाद भी आरोपी युवक वहां से गया. युवती का आरोप है कि वहां से जाने के बाद आरोपी युवक लगातार उसके नंबर पर कॉल कर रहा था.

इस मामले क़ो लेकर प्रतिष्ठित खेल संस्थान के निदेशक ने कहा कि यह मामला संस्थान के अंदर परिसर का नहीं है, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही बॉक्सिंग कोच को कार्यमुक्त कर दिया गया है. संस्थान में सभी कोच की नियुक्ति मानकों को ध्यान में रखकर की जाती है. सभी का सत्यापन भी नियमानुसार कराया जाता है.

इस पूरे मामले में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि, युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में एक और जिम ट्रेनर की काली करतूत; आगरा में महिला का शारीरिक शोषण, कारोबार हड़पा, अब कर रहा ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें : एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.