नई दिल्ली:दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती का शव मंगलवार रात नेहरू प्लेस के पास स्थित आस्था कुंज पार्क में मिला. महिला की पहचान गुरुमग सिक्किम की रहने वाली देविका के रूप में हुई हैं. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने में तैनात पुलिसकर्मी मंगलवार रात गश्त करते हुए आस्था कुंज पार्क में पहुंचे. यहां पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी है. महिला के शरीर पर कोई इंजरी नहीं थी. पास जाकर देखा तो महिला की सांस नहीं चल रही थी. पुलिसकर्मियों ने युवती को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.