राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण और गौ संरक्षण का संदेश : गौ काष्ठ, गाय के घी और 31 जड़ी बूटियों के साथ लोहड़ी होगी प्रज्ज्वलित - LOHRI 2025

इस बार जयपुर में खास तरीके से लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. इसके जरिए सिख समाज पर्यावरण और गौ संरक्षण का संदेश भी देगा.

गौ काष्ठ के साथ लोहड़ी
गौ काष्ठ के साथ लोहड़ी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 12:00 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 2:04 PM IST

जयपुर :जयपुर का पंजाबी-सिख समाज इस बार धार्मिक आयोजन में पर्यावरण और गौ संरक्षण का संदेश भी देगा. राजापार्क के मुख्य चौराहे पर लोहड़ी में गौ काष्ठ, गाय का देसी घी, 31 जड़ी बूटियों और हवन सामग्री के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के लोहड़ी प्रज्ज्वलित की जाएगी. राजापार्क के अलावा भी शहर में 500 स्थान पर करीब 200 क्विंटल गौ काष्ठ का इस्तेमाल करते हुए 300 से ज्यादा पेड़ों को बचाया जाएगा.

13 जनवरी को देशभर में पंजाबी-सिख समाज लोहड़ी महोत्सव मनाएगा, लेकिन जयपुर की लोहड़ी खास होगी. यहां पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए राजापार्क गौ सेवा समिति, राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, राजापार्क व्यापार मंडल और सर्व मंगल सेवा समिति मिलकर लोहड़ी प्रज्ज्वलन गौ काष्ठ से करेंगे. राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि लोहड़ी पर्व का पंजाबी समुदाय में विशेष महत्व है, जिसका आयोजन 13 जनवरी की शाम राजापार्क के मुख्य चौराहे पर किया जाएगा.

पढ़ें.स्वच्छता काइट फेस्टिवल का आयोजन, आसमान में पतंग से और जमीन पर जुबान से लड़े पेच

लकड़ी की जगह गौ काष्ठ का उपयोग:उन्होंने बताया कि इसमें गौ काष्ठ, देसी घी, 31 जड़ी बूटियों और हवन सामग्री के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के लोहड़ी प्रज्ज्वलित की जाएगी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बीते छह वर्षों से यहां लकड़ी की जगह गौ काष्ठ का उपयोग किया जा रहा है. लोहड़ी प्रज्ज्वलन, होलिका दहन, मांगलिक कार्यों और हवन आदि के लिए गौ काष्ठ राजापार्क आर्य समाज में उपलब्ध होती है. लोहड़ी प्रज्ज्वलन के लिए 6 किलो की पैकिंग 100 रुपए में और 12 किलो की पैकिंग 200 रुपए में दी जा रही है. इससे प्राप्त राशि बगरू स्थित रामदेव गौ शाला में भेजी जाएगी, जिसे वहां गौ माता के कार्यों में लगाया जाएगा.

पढ़ें.20 साल पुरानी दुकान खास मिठाई के लिए है मशहूर, स्वाद ऐसा की नाम सुनते ही आ जाता है मुंह में पानी

रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे : राजापार्क व्यापार मंडल के महामंत्री मेहर परनामी ने बताया कि इस लोहड़ी समारोह में सभी व्यापारी और स्थानीय निवासियों का योगदान रहेगा. इस लोहड़ी समारोह में आए हुए नव विवाहित दंपतियों, नवजात बच्चों, देश और प्रदेश के लिए भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें पंजाबी ढोल पर पंजाबी गाने, भांगड़ा, गिद्दा आदि का भी आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा. प्रसाद में गुड़ चीनी की रेवड़ी, मूंगफली, पिंड खजूर, मक्के के फुले, गजक का वितरण किया जाएगा.

शहर भर में होंगे आयोजन :13 जनवरी को लोहड़ी पर्व पर शहर भर में करीब 500 स्थान पर सामूहिक लोहड़ी प्रज्ज्वलन का आयोजन होगा, जिसमें करीब 200 क्विंटल से ज्यादा गौ काष्ठ इस्तेमाल की जाएगी. इससे करीब 300 से ज्यादा पेड़ों को संजीवनी मिलेगी. इन सामूहिक आयोजनों में पंजाबी कलाकार, गिद्दा, भांगड़ा सहित पारंपरिक गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, जगह-जगह गौ संरक्षण, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेशों के साथ आमजन को प्रोत्साहित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 11, 2025, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details