झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देवघर में आक्रोश, लोगों से कराया गया हस्ताक्षर - BANGLADESH VIOLENCE

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देवघर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. लोगों ने सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.

signature-campaign-was-launched-in-deoghar-against-hindus-mistreatment-in-bangladesh
देवघर में हस्ताक्षर अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 9:51 AM IST

देवघर:बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति विरोध को लेकर देवघर में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल लगातार अपनी आवाज मजबूत करते दिख रहे हैं. इस बीच जिले में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर यह संकल्प लिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार ठोस कदम उठाए ताकि देश के विभिन्न कोनों में रह रहे हिंदुत्व जीवित रह गए सके.

हस्ताक्षर अभियान (ETV BHARAT)

देवघर के नगर पुस्तकालय में हस्ताक्षर अभियान लिया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि भारत के असम, बंगाल और झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ अपना कब्जा करते जा रहे हैं और वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. इसलिए जरूरी है कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को अतिशीघ्र उन्हें अपने देश भेजा जाए और उनकी जगह विदेश में रह रहे हिंदुओं को भारत में स्थान दिया जाए ताकि सारे सनातनी एक जगह पर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

हस्ताक्षर अभियान में नारायणा टिबरेवाल, बिपेंदर झा, कुमार उर्मिलेश, अनूप केसरी, राजेश केसरी, विजय कुमार पांडे, राजेश तिवारी, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मालूम हो कि इन दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की चर्चा झारखंड और भारत के कई प्रदेशों में देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं बंगाल समेत कई राज्यों में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही झारखंड, असम और बंगाल में लगातार हो रहे घुसपैठ की चर्चा भी जोरों पर हैं. इसी को देखते हुए झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार आक्रोश रैली निकाले जा रहे हैं और सरकार से यह गुहार लगाई जा रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर संज्ञान लिया जाए.

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ पाकुड़ में विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गढ़वा में आक्रोश मार्च, हिंदू संगठनों का धरना-प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details