सिधी:जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर संजय टाइगर रिजर्व में एक भालू ने पांच लोगों पर हमला कर दिया. हमले में सभी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. सभी घायलों को वन विभाग की टीम ने कुसमी सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सीधी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शौच करने गई महिला के उपर हमला किया
मामला जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के खरसोटी गांव का है. सुबह करीब 9 बजे सुखमंती सिंह गोंड घर के बाहर शौच के लिए गई थी. इसी दौरान उसके उपर भालू ने हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने आए सोनकली सिंह गोंड, लक्ष्मण सिंह गोंड, अंजली सिंह गौंड और सुखलाल सिंह गौंड पर भी हमला कर घायल कर दिया. भालू ने घर के बाहर खड़ी डे़ढ़ साल की बच्ची पर भी हमला कर दिया. इस हमले में सभी बुरी तरह घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: |