सीधी:मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण हादसा हो गया. बुधवार रात दो बाइकों की आपस में भिंडत में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, मृतकों के शव को रात्रि हो जाने के कारण मझौली मर्चुरी में रखा गया है. जिनका आज गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
सीधी में भीषण हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, मासूम सहित तीन की मौत - SIDHI ROAD ACCIDENT
सीधी में दो बाइकों में आमने-सामने भिंडत हो गई. हादसे में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 घायल हैं.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 23, 2025, 6:40 AM IST
दो बाइकों में आमने सामने टक्कर
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात 10 बजे मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास पर हुई. पुलिस ने बताया कि एक दो पहिया वाहन पर दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर गोंड परिवार के तीन लोग सवार थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने भिंडत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए.
- शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता पुत्री के लिए आखिरी साबित हुआ मेला, मां की हालत गंभीर
- भोपाल में सगाई समारोह के दौरान खौलती कढ़ाही में गिरा 2 साल का मासूम
- आगर मालवा में कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
हादसे में 3 की मौत, 5 लोग घायल
मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि, ''राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीधी के अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप देंगे.'' उन्होंने बताया कि मृतकों में 35 वर्षीय राम, 4 साल की सशि और रघुवीर सिंह शामिल हैं. वहीं रामकली, बृजेश, राखी, आनंद और राजीव घायल हुए हैं.