सीधी: जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, आरोप है कि एक भाई ने भाभी के साथ मिलकर भाई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मृतक की पत्नी के साथ घटनास्थल से निकल चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जमोड़ी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घर पर नहीं होने का उठाया फायदा
दरअसल, भेलकी गांव में दिलीप कोल की लाश गुरुवार को अपने ही रिश्तेदार के घर से बरामद हुई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के बड़े भाई रतन कोल ने कहा, " रात में मेरा भाई दिलीप कोल अपने घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर मृतक दिलीप की पत्नी नीतू कोल बच्चों को खाना देने के बाद छत के रास्ते अपने आशिक राजेश कोल से मिलने के लिए चली गई. हालांकि इसी बीच मेरा भाई घर पहुंच गया."