सीधी। पड़ैनिया गांव में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का दृश्य जिसने भी देखा वो सहम गया. यहां एक घर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की खून से सनी लाश और बगल में उसकी मां मरणासन्न हालत में मिली है. दीवार पर खून से लिखे शब्द जैसे चीख-चीख कर बोल रहे थे. पता चला कि महिला ने ही अपनी मासूम बेटी को मार डाला और फिर खुद की जान लेने की कोशिश की. दीवार पर उसने एक तरह से सुसाइड नोट लिखने की कोशिश की और अपने सास-ससुर को जिम्मेदार ठहराया है. नाजुक हालत में बच्ची की मां को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
खून से दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा
घटना सीधी के पड़ैनिया गांव की है. यहां किराए के मकान में रहने वाली अंकिता सिंह राजपूत (25) और उसकी डेढ़ साल की बच्ची नित्या खून से लथपथ हालत में घर में मिले. बच्ची की मौत हो चुकी थी जबकि मां अंकिता की हालत बेहद गंभीर है. घर की दीवार पर खून से सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लिखा है- 'मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे सास-ससुर और बड़ी ननद और मेरे पति सब हैं. सूरज आपका हर रोज सताना असहनीय पीड़ा देता है. आज पूरा परिवार मिलकर मार रहे हो मुझे'. घटना की जानकारी लगते ही परिजन महिला को जिला अस्पताल ले गए लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: |