सीधी:सीधी और रीवा को जोड़ने वाली सुरंग मोहनिया टनल के नाम से जानी जाती है. जहां गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे काले धुएं से पूरा टनल भर गया. देखते ही देखते लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए. रीवा और सीधी दोनों तरफ धुएं से आसमान पट गया. दरअसल टनल के अंदर एक वाहन में आग लग गई थी. जिसके चलते ऐसी स्थिति बनी.
टनल के अंदर बल्कर वाहन में लगी आग
दरअसल, यह पूरा मामला मोहनिया टनल का है. जहां मोहनिया टनल की आखिरी छोर जो की रीवा की तरफ है, वहां अचानक बल्कर वाहन में आग लग गई. जिसकी वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया. धुआं भी इस कदर निकला कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जानकारी लगते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही है.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
वहीं पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''दोपहर में चलते हुए बल्कर में अचानक आग लग गई. हालांकि किसी भी तरह जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है.''
Also Read: |