ETV Bharat / state

शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता पुत्री के लिए आखिरी साबित हुआ मेला, मां की हालत गंभीर - SHAHDOL ROAD ACCIDENT

शहडोल में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति और बेटी को मारी जोरदार टक्कर. पिता-बेटी की मौत मां की हालत गंभीर.

FATHER DAUGHTER DIED ACCIDENT
सड़क हादसे में बाप बेटी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 10:45 PM IST

शहडोल: जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई है, वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना के बाद मौक पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके चलते सड़क के दोनों साइड जाम की स्थिति बन गई है. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर खुलवाया.

बाप-बेटी की सड़क हादसे में मौत

दरअसल खरपा गांव निवासी शेषमणि और उनकी पत्नी और दो वर्षीय पुत्री आरती के साथ बाइक में सवार होकर मेला देखने पहुंचे थे. मेला देखकर वापस जा रहे थे, तभी खरपा चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसकी वजह से शेषमणि और उनकी 2 वर्ष की पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में शेषमणि की पत्नी गंभीर रूप से घायल को गई है. जिनको सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

Bus hits bike in shahdol
सड़क हादसे के लोगों ने किया सड़क जाम (ETV Bharat)

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

सड़क हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी गुस्सा था, जिससे मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी भी हो गई और ब्यौहारी से सीधी जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की एक लंबी कतार भी लग गई थी. हालांकि, मौके पर मौजूद ब्यौहारी पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि "सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई है और मां की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है."

शहडोल: जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई है, वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना के बाद मौक पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके चलते सड़क के दोनों साइड जाम की स्थिति बन गई है. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर खुलवाया.

बाप-बेटी की सड़क हादसे में मौत

दरअसल खरपा गांव निवासी शेषमणि और उनकी पत्नी और दो वर्षीय पुत्री आरती के साथ बाइक में सवार होकर मेला देखने पहुंचे थे. मेला देखकर वापस जा रहे थे, तभी खरपा चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसकी वजह से शेषमणि और उनकी 2 वर्ष की पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में शेषमणि की पत्नी गंभीर रूप से घायल को गई है. जिनको सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

Bus hits bike in shahdol
सड़क हादसे के लोगों ने किया सड़क जाम (ETV Bharat)

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

सड़क हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी गुस्सा था, जिससे मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी भी हो गई और ब्यौहारी से सीधी जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की एक लंबी कतार भी लग गई थी. हालांकि, मौके पर मौजूद ब्यौहारी पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि "सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई है और मां की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.