सीधी: हाथियों का दल आने के बाद सीधी जिले के लोग परेशान हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से हाथियों का दल करीब दो हफ्ते पहले सीधी पहुंचा है, वहीं अब इस दल का एक वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को वनों के अंदर भेजने की कोशिश कर रही है. हाथी खाने-पीने के लालच में गांव की ओर रुख कर रहे हैं और किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अभी हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में महज कुछ दिनों में ही 10 हाथियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वन विभाग हाथियों को लेकर एक्टिव हो चुका है.
हाथियों को लेकर वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
सोमवार सुबह 4 बजे 18 हाथियों का एक बड़ा दल वस्तुआ रेंज से होते हुए पोड़ी रेंज की तरफ मूव कर गया. इसके बाद पोड़ी रेंज से सटे हुए गांव के लोगों को वन विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है और उन्हें सूचना दे दी गई है कि जंगल की सीमा पर न जाएं. हाथियों की खबर सुनते ही ग्रामीण घबराए हुए हैं. आपको बता दें कि हाथी स्वच्छंद विचरण करने वाला जानवर है और ग्रुप में वह और भी अधिक आक्रामक हो जाता है. यह हाथियों का ग्रुप केवल एक रेंज तक सीमित नहीं है.