राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरी बार सिद्धार्थ मेहता बने डूंगरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष - DUNGARPUR BAR ASSOCIATION ELECTION

सिद्धार्थ मेहता दूसरी बार डूंगरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 40 वोटों से हराया.

BAR ASSOCIATION ELECTION RESULT
दूसरी बार सिद्धार्थ मेहता बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष (ETV BHARAT DUNGARPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 7:25 PM IST

डूंगरपुर :जिला बार एसोसिएशन डूंगरपुर का शुक्रवार को बार सभागार में चुनाव हुआ. छह पदों के लिए कुल 221 वकीलों ने मतदान किए. मतगणना में सिद्धार्थ मेहता दूसरी बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीते. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 40 वोट से पराजित किया. वहीं, पुस्तकालय सचिव पद से सबसे कम दो वोट से जीत दर्ज की, जबकि सबसे बड़ी जीत कोषाध्यक्ष पद के लिए अमोल जैन की रही. उन्होंने 76 वोट से अपने प्रतिद्वंदी को मात दी.

बार एसोसिएशन डूंगरपुर में 6 पदों के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव पदों के लिए 2-2 उम्मीदवार मैदान में थे. सुबह 10 बार सभागार में मतदान शुरू हुआ. प्रत्याशी वोट के लिए अपने साथी वकीलों से गुहार करते रहे. प्रत्येक वकील ने 6 -6 वोट किए. 221 वकीलों ने मतदान किया, जबकि 10 वकील वोट करने के लिए नहीं आए. शाम के समय वोटों की गिनती शुरू की गई. अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ मेहता ने 40 वोट से जीत हासिल की. सिद्धार्थ मेहता को 130 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूर्य सिंह शक्तावत को 90 वोट पड़े. वहीं, एक वोट खारिज हो गया. ऐसे में सिद्धार्थ मेहता दूसरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए.

इसे भी पढ़ें -मनजिंदर सिंह लेघा बने हनुमानगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष - मनजिंदर सिंह लेघा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए कन्हैयालाल पटेल ने 75 वोट से जीत हासिल की है. कन्हैयालाल को कुल 147 वोट पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नारायणलाल मोडिया को 72 वोट मिले और दो वोट खारिज हो गए. इधर, महासचिव पद के लिए सादेकिन जमान पठान ने 6 वोट से जीत हासिल की. सादेकिन को 118 और उनके प्रतिद्वंदी दीपक कुमार पंड्या को 102 वोट मिले. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर कीर्तिराज सिंह ने 32 वोट से जीत हासिल की. कीर्तिराज सिंह को 126 और उनके प्रतिद्वंदी अमृतलाल मनात को 94 वोट मिले.

कोषाध्यक्ष पद पर अमोल जैन ने 76 वोट से जीत हासिल की. अमोल को 148 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी 72 वोट ही मिले. पुस्तकालय सचिव पद के लिए चंदूलाल बरंडा ने 2 वोट से जीत दर्ज की. चंदूलाल को 111 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राकेश यादव को 109 वोट मिले. जीत के बाद वकीलों ने खुशी जताई और विजेता रहे वकीलों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details