रोहतासःबिहार केरोहतास में तीन लोगों की हत्या मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जिला मुख्यालय सासाराम स्थित रोहतास व्यवहार न्यायालय ने दो सहोदर भाईयों को फांसी की सजा सुनाई है. पूरा मामला तीन साल पूर्व का है. भूमि विवाद मामले को लेकर अपने ही परिवार के लोगों ने तीन लोगों की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
तलवार से काटकर कर दी थी हत्याः 3 साल पूर्व डेहरी प्रखंड के दरिहट थाने क्षेत्र के खुदराव गांव में तेज धारदार हथियार से काटकर चाचा वह दो चचेरे भाइयों की हत्या करने वाले दो सहोदर भाईयों को कोर्ट ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई है. अपर जिला सत्र न्यायाधीश 19 की अदालत ने दरिहट गांव निवासी दोनों सहोदर भाईयों सोनल सिंह 30 वर्ष और अमन सिंह 28 वर्ष को मृत्युदंड की सजा सुनाई है.
चाचा और दो चचेरे भाई की हत्याः बताया जाता है कि खुदराव गांव में 13 जुलाई 2021 की शाम 6:00 बजे भूमि विवाद को लेकर विजय सिंह, अजय सिंह के परिवारों के बीच खेत पर ही झगड़ा शुरू हो गया था. खेत पर झगड़ा शुरू होते-होते गांव तक पहुंच गया. इसमें अजय सिंह वह उनके दोनों बेटे अमन सिंह, वसुंधरा सिंह ने अपने ही चाचा विजय सिंह व उनके दोनों बेटे दीपक सिंह और राकेश सिंह की लाठी डंडे और तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी.
एक आरोपी अब भी फरारः पूरे मामले को लेकर विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने दरिहट थाने में कांड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में एक अन्य अभियुक्त अजय सिंह फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार दो सहोदर भाई अमन सिंह और वसुंधरा सिंह को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई. कोर्ट के इस फैसले से जिले में चर्चा शुरू हो गई है.
यह भी पढेंःट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, पिता-पुत्री और बेटे की गोली मारकर हत्या