फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में एसआई संजय कुमार द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. संजय को गंभीर हालत में फतेहाबाद के सद्भावना अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयपाल सिंह अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना.
संजय पर ससुर की हत्या का आरोप: बताया जा रहा है कि एसआई संजय कुमार पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी रहने के दौरान ससुर की हत्या के आरोप लगे थे. विवाद के बाद संजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया था. घटना के बाद एसआई संजय कुमार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. मामले के मुताबिक, 28 सितंबर की रात को एसआई संजय कुमार के ससुर शहर के मातूराम कॉलोनी निवासी 60 साल के सूरजभान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. संजय पर ससुर की हत्या का आरोप लगा था.
संजय की पत्नी ने पुलिस को दिए अपने बयान: पुलिस को दिए बयान में संय कुमार की पत्नी सोनू रानी ने बताया था कि वह 23 सितंबर को अपने मायके आई थी. 28 सितंबर की रात को करीब डेढ़ बजे संजय मायके आया और मारपीट की थी. पिता सूरजभान को पति संजय कुमार ने जोर से धक्का मारा था. जिससे वह फर्श पर गिर गए और उनकी मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिवार ने एसआई संजय पर कार्रवाई की मांग की थी और काफी हंगामा भी किया था.