चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ज्वाइनिंग का दौर जारी है. बीते गुरुवार को किरण चौधरी के समर्थकों ने हजारों की संख्या में बीजेपी का दामन थामा. तो वहीं शुक्रवार को इनेलो नेता और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में वापसी की. श्याम सिंह राणा 2014 में रादौर से बीजेपी के विधायक थे.
बीजेपी में श्याम सिंह राणा की वापसी: श्याम सिंह राणा के बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन बड़ी बात यह है कि उन्हें इनेलो ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रादौर से पार्टी प्रत्याशी भी बनाया था. लेकिन उन्होंने फिर भी बीजेपी में वापसी कर ली. पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी में पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
'महाराणा प्रताप की तरह लड़ेंगे युद्ध': श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं और इनेलो से इस्तीफा दे रहा हूं. जीवन का संघर्ष हर आदमी का बहुत लंबा होता है. महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया. वह संघर्ष के प्रेरणास्रोत रहे है. जिस तरह से महाराणा प्रताप ने युद्ध लड़ा ठीक उसी तरह हम युद्ध लड़ेंगे. आज हमारा एक साथी प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री के पद पर है. हम सबने मिलकर फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार लानी है.
सीएम ने बीजेपी में किया स्वागत: इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इतनी संख्या में श्याम सिंह राणा के साथ पुनः अपने परिवार में आने पर आप सभी का स्वागत है. श्याम सिंह राणा और मैं इक्कठे जिला अध्यक्ष भी थे. मैं अम्बाला और श्याम सिंह राणा यमुनानगर के जिला अध्यक्ष थे. वहीं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.