हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले INLD को बड़ा झटका, श्याम सिंह राणा बीजेपी में हुए शामिल, रादौर से मैदान में उतारेगी बीजेपी! - Shyam Singh Rana joins BJP - SHYAM SINGH RANA JOINS BJP

Shyam Singh Rana joins BJP: हरियाणा की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है. विधानसभा चुनाव के पहले दलबदल का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को INLD को छोड़कर रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.

Shyam Singh Rana joins BJP
Shyam Singh Rana joins BJP (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 8:27 PM IST

Shyam Singh Rana joins BJP (ETV BHARAT)

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ज्वाइनिंग का दौर जारी है. बीते गुरुवार को किरण चौधरी के समर्थकों ने हजारों की संख्या में बीजेपी का दामन थामा. तो वहीं शुक्रवार को इनेलो नेता और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में वापसी की. श्याम सिंह राणा 2014 में रादौर से बीजेपी के विधायक थे.

बीजेपी में श्याम सिंह राणा की वापसी: श्याम सिंह राणा के बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन बड़ी बात यह है कि उन्हें इनेलो ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रादौर से पार्टी प्रत्याशी भी बनाया था. लेकिन उन्होंने फिर भी बीजेपी में वापसी कर ली. पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी में पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

'महाराणा प्रताप की तरह लड़ेंगे युद्ध': श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं और इनेलो से इस्तीफा दे रहा हूं. जीवन का संघर्ष हर आदमी का बहुत लंबा होता है. महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया. वह संघर्ष के प्रेरणास्रोत रहे है. जिस तरह से महाराणा प्रताप ने युद्ध लड़ा ठीक उसी तरह हम युद्ध लड़ेंगे. आज हमारा एक साथी प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री के पद पर है. हम सबने मिलकर फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार लानी है.

सीएम ने बीजेपी में किया स्वागत: इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इतनी संख्या में श्याम सिंह राणा के साथ पुनः अपने परिवार में आने पर आप सभी का स्वागत है. श्याम सिंह राणा और मैं इक्कठे जिला अध्यक्ष भी थे. मैं अम्बाला और श्याम सिंह राणा यमुनानगर के जिला अध्यक्ष थे. वहीं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

हुड्डा पर सीएम का निशाना: इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे थे कि यह पोर्टल की सरकार है. अगर गरीबों का भला हो रहा है तो उनका क्यों पेट खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि कल ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी भूपेंद्र हुड्डा को मिलने का समय नहीं देती थी. लेकिन जब अटैची भर के पैसों की लेकर जाते थे तब भूपेंद्र हुड्डा को समय मिलता था.

क्या बोले बीजेपी नेता श्याम सिंह राणा: वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद जब श्याम सिंह राणा से पूछा गया कि किसान आंदोलन के दौरान आप बीजेपी छोड़ इनेलो में चले हुए थे, लेकिन अब वापस बीजेपी में आ गए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उस वक्त किसानों को हमारी जरूरत थी. लेकिन पीएम मोदी ने तीन कृषि कानून वापस ले लिए. इसलिए अब मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि किसान तो अभी भी धरने पर बैठे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि किसान यूनियनों का किसान के मुद्दों को उठाना कमा हैं. इसलिए ही यूनियन बनी होती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नेताओं की जुबानी जंग तेज, भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा तो जेपी दलाल ने कसा तंज, बोले-'सपने देखने पर नहीं लगता टैक्स' - JP Dalal on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा के सरकार बनाने के दावे पर किरण चौधरी का तंज, 'वो खुद ही नहीं चाहते की कांग्रेस की सरकार बने' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

Last Updated : Jul 5, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details