लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने श्यामलाल पाल को सोमवार को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इसके बाद सपा ने श्यामलाल पाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है.
बता दें कि श्याम लाल पाल प्रयागराज के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह नरेश उत्तम पटेल की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में संगठन का काम कर रहे थे. नरेश उत्तम पटेल के लोकसभा चुनाव लड़ने और फतेहपुर में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से सपा ने अपने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. अखिलेश यादव ने सपा के नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद श्यामलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया.