उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच चुनाव समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव, अति पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए श्यामलाल पाल को बनाया नया प्रदेश अध्यक्ष - Shyamlal becomes president of SP - SHYAMLAL BECOMES PRESIDENT OF SP

सपा ने श्यामलाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यादव ने श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

श्यामलाल पाल
श्यामलाल पाल (फोटों क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 3:20 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने श्यामलाल पाल को सोमवार को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इसके बाद सपा ने श्यामलाल पाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है.

बता दें कि श्याम लाल पाल प्रयागराज के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह नरेश उत्तम पटेल की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में संगठन का काम कर रहे थे. नरेश उत्तम पटेल के लोकसभा चुनाव लड़ने और फतेहपुर में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से सपा ने अपने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. अखिलेश यादव ने सपा के नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद श्यामलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया.

बता दें कि नरेश उत्तम पटेल कुर्मी समाज से आते थे और उनके बहाने समाजवादी पार्टी कुर्मी समाज के वोट बैंक को जोड़ने के लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद समाजवादी पार्टी अति पिछड़े समाज से आने वाले श्यामलाल पाल को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है. पाल बिरादरी को सपा लोकसभा चुनाव में अपने साथ जोड़ने के लिए उनके बीच के नेता श्यामलाल को यह जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें: 'इंडिया' की सरकार बनने पर गायब हो जाएगा डबल इंजन, अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: बिल्डर को धमकाने और रुपये हड़पने के मामले में सपा के पूर्व विधायक परवेज अहमद पर मुकदमा - Prayagraj Parvez Ahmed

ABOUT THE AUTHOR

...view details