छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पहले कांग्रेस के साथियों के साथ करें न्याय,फिर निकाले यात्रा : श्यामबिहारी जायसवाल - विधायक कार्यालय

Shyam Bihari Attacks On Rahul Gandhi छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बड़ा तंज कसा है. श्यामबिहारी ने कहा राहुल गांधी को सबसे पहले कांग्रेस के साथियों के साथ न्याय करना चाहिए.इसके बाद उन्हें न्याय यात्रा निकालनी चाहिए.

Shyam Bihari Attacks On Rahul Gandhi
राहुल गांधी पहले कांग्रेस के साथियों के साथ करें न्याय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 7:49 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : स्वास्थ्यमंत्रीश्यामबिहारी अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए मनेंद्रगढ़ पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला. श्यामबिहारी ने कांग्रेस की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने लोगों के साथ न्याय करे. कांग्रेस के लोग न्याय खोज रहे हैं. राहुल गांधी पहले उनको न्याय दे दें. फिर वो न्याय यात्रा निकालें.

कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे :छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा पहले भी निकाल चुकी है. जहां-जहां राहुल जी गए वहां की क्या स्थिति है. कांग्रेस समाप्त होती गई. अपने लोगों के साथ ही न्याय करें. काफी लोग आपस में लड़ रहे हैं. उनके साथ न्याय करें . राहुल गांधी जी भारतीय जनता पार्टी सतत रूप से तैयार है.हमारा यह कार्यक्रम चुनाव को देखकर नहीं किया जा रहा है. लगातार अनवरत चलकर चलने वाली यह भारतीय जनता पार्टी है. माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में एक स्थान बनाया है .यह कहने वाली बात नहीं है. यह हर कोई जानता है.

'' राहुल की न्याय यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार जीरो से जीरो सीट जीत पाएगी. भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार हमारे छत्तीसगढ़ में चल रही है. उसके प्रभाव से 11 की 11 सीटें छत्तीसगढ़ में देंगे और पूरे देश में इस बार 400 पार रहेगी. ''-श्यामबिहारी जायसवाल,स्वास्थ्य मंत्री

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया.इसके अलावा दो और कार्यालय खोले जाने की बात कही. श्यामबिहारी के मुताबिक वो लोगों के बीच खुद बैठकर समस्याएं सुनेंगे.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी और खड़गे ने गर्माया एमएसपी का मुद्दा, बोले सरकार बनी तो MSP को देंगे कानूनी दर्जा
मोदी जी आप कुछ भी बेचो, लेकिन देश मत बेचो, डेमोक्रेसी पर इनका भरोसा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस बोली चंदादाताओं का कर्ज माफ,लेकिन अन्नदाताओं का नहीं, धोखेबाज है मोदी सरकार, कन्हैया ने मोदी को कहा लॉर्ड दुर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details