शिवपुरी : जिले की सहकारी बैंक में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने एक और कर्मचारी को गुना से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि सहकारी बैंक के चपरासी राकेश पाराशर के साथ मिलकर कुल 14 लोगों ने कोलारस ब्रांच में पदस्थ रहते हुए 80 करोड़ रुपए का गबन किया था. इस मामले में पुलिस ने सहकारिता उपायुक्त की शिकायत पर जनवरी 2022 में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से मास्टर माइंड चपरासी राकेश पाराशर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं सोमवार को एक और आरोपी सौरभ मेहर को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इन 14 लोगों को बनाया है आरोपी
जिले की सहकारी बैंक की कोलारस शाखा में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन मामले में पुलिस ने जिन 14 लोगों को आरोपी बनाया है, उसमें तत्कालीन महाप्रबंधक एएस कुशवाह, डीके सागर, वायकेसिंह और लता कृष्णन सहित हेड ऑफिस ब्रांच के सीबीएस प्रभारी प्रभात भार्गव, लेखा शाखा प्रभारी रामप्रकाश त्यागी, सहायक लेखापाल हरिवंश शरण श्रीवास्तव, कोलारस शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, रमेश कुमार राजपूत, राकेश कुलश्रेष्ठ, सौरभ मेहर, बैंकिंग सहायक यादवेंद्र सिंह यादव, चपरासी राकेश पाराशर और तत्कालीन ब्रांच मैनेजर श्रीकृष्ण शर्मा शामिल हैं.