रायपुर:शुक्र कन्या राशि में 24 अगस्त शनिवार को गोचर करेंगे. शुक्र के कन्या राशि में गोचर होने पर सभी राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव रहेगा. कौन सी राशि वालों को इसका फायदा मिलेगा और किस राशि के जातक को शुक्र गोचर से हानी होगी. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पं. प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की.
जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष: पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने कहा, "कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह शुक्र के मित्र माने जाते हैं. मित्र की राशि कन्या में शुक्र अनुकूल प्रभाव देने वाले माने जाते हैं. कन्या राशि में केतु पहले से गोचर कर रहे हैं. शुक्र इस राशि में केतु के साथ मिलकर महायोग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सौभाग्य सुख सुविधा विलासिता और प्रेम का प्रतीक माना गया है. इससे हर राशि पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.
आइए जानते हैं किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा:
मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर की सेहत या पार्टनर के साथ प्रॉपर्टी के डिस्प्यूट दे सकते हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. चित्त की एकाग्रता को लेकर मन परेशान हो सकता है. संतान की सेहत भी थोड़ी बाधित हो सकती है. ऐसी स्थिति में मेष राशि और वृषभ राशि वाले जातक को शुक्र के खराब होने पर नवाण मंत्र का जाप करने के साथ ही घी चीनी का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए स्थान का परिवर्तन, घर का परिवर्तन, वाहन का परिवर्तन या फिर नए मकान निर्माण होने की संभावना बनती दिख रही है. मिथुन राशि वाले जातक को थोड़ा फायदा होता नजर आ रहा है. लेकिन फिर भी पेट की तकलीफ, मां का स्वास्थ्य और वाहन का मेंटेनेंस या फिर घरेलू समस्याओं से आप पीड़ित रहेंगे. घी-चीनी का दान करने के साथ ही माता के दर्शन करें तो फायदा होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए एकाग्रता में थोड़ी कमी, थोड़ी एंजायटी और एलर्जी की परेशानी हो सकती है. ऐसे में नहीं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही कुछ वर्कआउट करें.