छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्र का कन्या राशि में गोचर, जानिए आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव - Shukra Gochar 2024 - SHUKRA GOCHAR 2024

शुक्र का कन्या राशि में गोचर होने से हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि पर शुक्र गोचर से कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.

Shukra Gochar 2024
शुक्र गोचर 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:04 AM IST

शुक्र गोचर (ETV Bharat)

रायपुर:शुक्र कन्या राशि में 24 अगस्त शनिवार को गोचर करेंगे. शुक्र के कन्या राशि में गोचर होने पर सभी राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव रहेगा. कौन सी राशि वालों को इसका फायदा मिलेगा और किस राशि के जातक को शुक्र गोचर से हानी होगी. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पं. प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की.

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष: पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने कहा, "कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह शुक्र के मित्र माने जाते हैं. मित्र की राशि कन्या में शुक्र अनुकूल प्रभाव देने वाले माने जाते हैं. कन्या राशि में केतु पहले से गोचर कर रहे हैं. शुक्र इस राशि में केतु के साथ मिलकर महायोग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सौभाग्य सुख सुविधा विलासिता और प्रेम का प्रतीक माना गया है. इससे हर राशि पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.

आइए जानते हैं किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा:

मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर की सेहत या पार्टनर के साथ प्रॉपर्टी के डिस्प्यूट दे सकते हैं.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. चित्त की एकाग्रता को लेकर मन परेशान हो सकता है. संतान की सेहत भी थोड़ी बाधित हो सकती है. ऐसी स्थिति में मेष राशि और वृषभ राशि वाले जातक को शुक्र के खराब होने पर नवाण मंत्र का जाप करने के साथ ही घी चीनी का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए स्थान का परिवर्तन, घर का परिवर्तन, वाहन का परिवर्तन या फिर नए मकान निर्माण होने की संभावना बनती दिख रही है. मिथुन राशि वाले जातक को थोड़ा फायदा होता नजर आ रहा है. लेकिन फिर भी पेट की तकलीफ, मां का स्वास्थ्य और वाहन का मेंटेनेंस या फिर घरेलू समस्याओं से आप पीड़ित रहेंगे. घी-चीनी का दान करने के साथ ही माता के दर्शन करें तो फायदा होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए एकाग्रता में थोड़ी कमी, थोड़ी एंजायटी और एलर्जी की परेशानी हो सकती है. ऐसे में नहीं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही कुछ वर्कआउट करें.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक परिवार को लेकर थोड़ी असुरक्षा संपत्ति को लेकर विवाद या फिर बेवजह के डिस्प्यूट से मन थोड़ा परेशान रह सकता है. घी का दिया जलाएं. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और माता के दर्शन करें तो फायदा होगा.

कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों को हेल्थ को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही काम या पैसे को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. इस राशि वाले जातक को भी माता के दर्शन करना चाहिए. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का कन्या राशि में गोचर होने से इसका असर 50% अच्छा 50% बुरा हो सकता है. भाग दौड़ रहेगी और इससे अच्छा फायदा होगा. बीमारी या फिर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आ सकती हैं.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए लाभ की स्थिति है. ऐसा मान सकते हैं. ऐसा भी माना जाता है की रूटीन में शुक्र 11वें स्थान पर अच्छा फल नहीं देते. ऐसी स्थिति में रूटीन में थोड़ा तनाव हो सकता है. चाहे वह लाइफ पार्टनर को लेकर हो काम को लेकर हो या फिर सेहत को लेकर. ऐसे मेष राशि वाले जातक को थोड़ा सावधान रहना चाहिए.

धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों के लिए ऐसा माना जा सकता है कि काम को लेकर थोड़े कंसर्न होंगे. शायद आपके काम में पैसे की जरूरत पड़ेगी या फिर रूटीन में लोन लेना भी पड़ सकता है.

मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों के लिए ऐसा लगता है कि काम में उस तरह की तेजी नहीं है. बॉसेस की थोड़ी नाराजगी देखने को मिल सकती है. संतान या आपके प्रमोशन को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिल सकती है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भूमि वाहन मकान में खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है. आपको पेट की तकलीफ हो सकती है.

मीन राशि: मीन राशि के बहुत सारे ऐसे जातक जिनकी शादी नहीं हुई है या जो अपनी लव लाइफ या लाइफ पार्टनर के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

Transit Of Venus : शुक्र गोचर से बदल जाएगी आपकी लव लाइफ, खुल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत ! - Effect Of Venus Transit
बुध गोचर 2024, कर्क राशि में प्रवेश करते ही इन तीन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए - Budh Gochar 2024
सूर्य देव राशि परिवर्तन से खोलने जा रहे हैं आपकी किस्मत का ताला, चेक करिए अपना राशिफल ! - Surya Rashi Parivartan

ABOUT THE AUTHOR

...view details