झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, लेवी के लिए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज साइट पर की थी फायरिंग - SRIVASTAVA GANG MEMBER ARRESTED

रामगढ़ में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिड साइट के पास फाइरिंग करने वाले श्रीवास्तव गिरोह के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीपीओ
पुलिस की गिरफ्त में फाइरिंग के आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 5:26 PM IST

रामगढ़:पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी एमजीसीपीएल कंपनी से लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी निर्माणाधीन ओवरब्रिज स्थल पर लेवी के लिए फायरिंग करने वाले अमन श्रीवास्तव गिरोह के फरार एक सक्रिय सदस्य है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के बारे में जानकारी दी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर ओवरब्रिज निर्माण कर रहे कंपनी की साइट पर फायरिंग का आरोप है. फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी. इसके साथ ही कंपनी के मैनेजर से लेवी को लेकर लगातार अमन श्रीवास्तव के गुर्गे फोन कर रहे थे. इनमें से 7 सक्रिय सदस्यों को पतरातू रिसॉर्ट एलेक्सा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

श्रीवास्तव गिरोह के आरोपी अशरफ अंसारी फरार चल रहे थे. जिसे पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने यह भी बताया कि आम जनता के लिए रामगढ़ पुलिस द्वारा पूरे जिले में अपराधिक गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने आस पास अपराधियों व बदमाश लोगों की जानकारी पुलिस को दें. एसडीपीओ ने यह भी कहा कि जानकारी देने वालों का पहचान गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस थाने के बाहर एक शिकायत पेटी भी लगाने की बात कही है. ताकि कोई भी गुप्त सूचना दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details