कुल्लू: पंच कैलाशों में से एक श्रीखंड महादेव की यात्रा आज यानी 14 जुलाई रविवार से शुरू हो रही है. हर साल श्रीखंड महादेव के 72 फीट ऊंचे शिवलिंग की पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए लोग श्रीखंड महादेव आते हैं. श्रीखंड महादेव हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित है. यह 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी है. इस बार प्रशासन की ओर से 14 से 27 जुलाई तक श्रीखंड महादेव की यात्रा चलेगी. यात्रा की तैयारियों के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यात्रा के दौरान इस बार यात्रियों का शॉर्टकट रूट से जाने पर प्रतिबंध रहेगा. श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर जगह-जगह पुलिस, होमगार्ड व एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सक व फार्मासिस्ट भी तैनात रहेंगे.
यात्रा पर जाने के लिए इस बार 170 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसमें एक पुलिस बटालियन, होमगार्ड, 22 एसडीआरएफ के जवान, स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह मेडिकल ऑफिसर सहित फार्मासिस्ट व अन्य 25 लोग तैनात किए गए हैं.
5 सेक्टर में बांटी गई है यात्रा
इस बार यात्रा को पांच सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट जिसमें नायब तहसीलदार रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा राजस्व विभाग के करीब 20, वन विभाग के 10, जल शक्ति विभाग के पांच, खंड विकास के 15 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. वहीं, रेस्क्यू के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से 16 सदस्य तैनात किए गए हैं.
सभी रेस्क्यू दल के सदस्य पार्वती बाग में पहुंच गए हैं. इस टीम का नेतृत्व टेक चंद कर रहे हैं. प्रशासन ने सिंहगाड़, थाचड़ू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वती बाग में बेस कैंप बनाए गए हैं. इन बेस कैंपों में मेडिकल स्टाफ, राजस्व और रेस्क्यू टीम तैनात की गई है.