राम भक्तों के लिए बनाए जा रहे 13 लाख लड्डू अयोध्या: 22 जनवरी की मंगल बेला को 24 घंटे का समय शेष है. एक दुल्हन की तरह अयोध्या नगरी सजकर तैयार है. एक तरफ राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह में प्राण प्रतिष्ठित करने के लिए काशी के 121 विद्वान अनुष्ठान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में उमड़ने वाली राम भक्तों की भीड़ के स्वागत की भी ऐतिहासिक तैयारी हो रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह और भगवान राम के दर्शन को आने वाले राम भक्तों को लड्डू का प्रसाद वितरित करने के लिए बड़े पैमाने पर लड्डू बनवा रहा है.
इसे भी पढ़े-राम मंदिर निर्माण के लिए 46 वर्ष तक त्यागा अन्न, 83 बार ली भू और जल समाधि, जानिए कौन है ये
राम भक्तों के लिए बन रहे लड्डू:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दिए गए ऑर्डर के मुताबिक लगभग 13 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं. जिन्हें, एक डिब्बे में पैक किया जा रहा है. यह सभी लड्डू अयोध्या आने वाले राम भक्तों को वितरित किए जाएंगे. यह लड्डू बेसन, चीनी और मेवे के मिश्रण के साथ बनाया जा रहा है. जो काफी समय तक खराब होने की स्थिति में नहीं होगा .22 जनवरी को दोपहर 12:20 जैसे ही प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी, उसके बाद दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को यह लड्डू वितरित किए जाएंगे.
लड्डू निर्माण में जुटे कारीगर रमेश कुमार बताते हैं कि बीते कई दिनों से अनवरत रूप से लड्डू का निर्माण कार्य चल रहा है. यह कार्य 24 घंटे से लगातार चल रहा है. इसमें, 12 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. पहले इन लड्डुओं को बनाया जाता है, उसके बाद इन्हें एक डिब्बे में पैक किया जा रहा है. बनाने का और पैकिंग का काम इतनी सावधानी से किया जा रहा है, कि लड्डू फुटकर खराब ना हो. इन्हें राम भक्तों में बांटा जाएगा.
यह भी पढ़े-अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जेल में भी मनाया जाएगा दीपोत्सव