हल्द्वानी: नवरात्रि के मौके पर शहर में भगवान श्रीराम की बारात की शोभायात्रा निकाली गई.जिसमें शहर के हजारों लोगों ने शिरकत की. शोभायात्रा लटूरिया बाबा आश्रम से रामलीला मैदान तक गई. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा में कई झांकियां निकाली गई. इस मौके पर सांसद अजय भट्ट समेत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने भगवान श्रीराम की बारात में शिरकत की.
धूमधाम से निकाली श्रीराम बारात, शोभायात्रा ने बिखेरी छटा - Shri Ram Baraat Shobha Yatra - SHRI RAM BARAAT SHOBHA YATRA
हल्द्वानी में भव्य भगवान श्रीराम की बारात की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा में झांकियों ने सभी का ध्यान खींचा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 4, 2024, 10:17 AM IST
आयोजित भगवान श्रीराम की बारात में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया. इस दौरान रामलीला मैदान में करीब 150 साल से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. बारात में लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, राजा दशरथ और मुनि वशिष्ठ समेत श्रीराम के सैकड़ों मित्र और भक्तों ने शिरकत की. बारात में महिला, पुरुष, युवा और बच्चे सभी बैंड बाजे व डीजे की धुन पर जमकर थिरके. भक्तजन ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े. बारात देखने सड़क के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया. भगवान श्रीराम व माता सीता के विवाह से पहले लटूरिया आश्रम में मेहंदी का कार्यक्रम भी रखा गया था.
बारात में सबसे आगे युवाओं का समूह तिरंगा लेकर बाइक पर चला. उसके बाद हनुमान जी का विशाल मूर्ति, फिर छोलिया नृत्य, पीछे-पीछे गणेश जी की झांकी, काली माता की झांकी, भगवान जगन्नाथ की झांकी, राजस्थानी झांकी, निशान के साथ खाटू श्याम की समेत लगभग 30 झांकियां निकाली गई. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हम सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भगवान श्रीराम के बारात के अवसर पर सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
पढ़ें-शारदीय नवरात्रि पर हरिद्वार में मां मनसा देवी के दर्शन