श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में फर्जी दस्तावेज पर सालों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी भी सभी शिक्षकों से की जाएगी. बीएसए ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी दिया है.
बर्खास्त शिक्षकों में चार प्रधान शिक्षक शामिल हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि सिरसिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बगही में तैनात प्रधानाध्यापक अरुण कुमार फर्जी मार्कशीट व कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे. शिकायत पर उनके अभिलेखों की जांच कराई गई. जांच में पुष्टि के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसी तरह गिलौला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरी में तैनात प्रधान शिक्षिका रीता देवी, हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय असई पुरवा में तैनात प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र, गिलौला के प्राथमिक विद्यालय परेवपुर में तैनात प्रधान शिक्षिका चंद्रप्रभा त्रिपाठी व जमुनहा के अगला प्राथमिक विद्यालय हरदत्त नगर गिरंट में तैनात सहायक अध्याप रामनवल के अभिलेखों की जांच में फर्जी मार्कशीट व कूटरचित दस्तावेज की पुष्टि हुई है. इनकी भी सेवा समाप्त कर दी गईं है.
बीएसए ने बताया कि इन सभी के शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा सभी से तैनाती से अब तक भुगतान हुए वेतन की रिकवरी होगी. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. बताया गया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने के आरोप की जांच शुरू होने के बाद से सभी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक विद्यालय से फरार थे.
ये भी पढ़ेंःफिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; धोखाधड़ी के मामले गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार