मोतिहारीः मोतिहारी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शो रूम घुसकर मालिक को बदमाशों ने दनादन सात सेकेंड में 16 बार चाकुओं से गोद दिया. हमले गंभीर रूप से जख्मी दुकान मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू को आस पास के दुकानदारों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की. जिसमें चाकू मारते बदमाश दिख रहा है.
मोतिहारी में शो रूम मालिक को चाकू से गोदा: मिली जानकारी के अनुसार यूटीएल शो रूम के मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू ढ़ाका थाना के भलूअहिया गांव के रहने वाले हैं. हरदिन की तरह वह अपने दुकान में थे. उसी दौरान दो लोग दुकान में आए और कुछ बातचीत के बाद एक युवक उसपर चाकू से लगातार प्रहार करने लगे. बदमाश ने एक नहीं, दो नहीं पूरे 16 बार चाकू से गोद दिया. इस दौरान दर्द से अमित काफी चिखता है जो सीसीटीवी में दिख भी रहा है.
"दोनों बदमाश लूट की नीयत से दुकान में आए थे और उनलोगों ने गल्ला खोला. जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया."- अमित, जख्मी
लूट की नीयत से शो रूम में घूसे दो बदमाश: जख्मी अमित ने थाना को दिए बयान में बताया कि लूट के नीयत से आए बदमाशों ने उसे चाकू मारा है. जख्मी अमित के शरीर पर लगभग दस जगह चाकुओं के जख्म के निशान है. घटना ढ़ाका बाजार स्थित हाईस्कूल के पास स्थित यूटीएल शो रूम की है. घटना के संबंध में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी की जांच कर रही है.