ETV Bharat / state

'आखिर कब तक मार खाएंगे', अररिया में डॉक्टरों ने दी हड़ताल नहीं तोड़ने की चेतावनी - Doctors on strike in Araria

Doctors on strike in Araria:अररिया में शकुंतला अरोग्य केन्द्र को प्रशासन की ओर से सील किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. फारबिसगंज के तमाम डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए हैं. शहर के तमाम डॉक्टर एकजुट होकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों के इस कदम से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. इस

फारबिसगंज में डॉक्टरों ने किया हड़ताल
फारबिसगंज में डॉक्टरों ने किया हड़ताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 11:01 PM IST

अररिया: अररिया फारबिसगंज में दो दिन पहले शकुंतला अरोग्य केन्द्र नामक नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो गई थी. परिजनों ने डॉक्टर डॉ. मनोरंजन शर्मा को बंधक बनाकर मारपीट और दुर्व्यवहार के साथ अस्पताल तोड़फोड़ की गई थी. प्रशासन की ओर से निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. इसके खिलाफ में बुधवार को सभी डॉक्टर सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. कार्रवाई और असुरक्षा को लेकर डॉक्टर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

नर्सिंग होम के सील पर डॉक्टरों में आक्रोश: डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. हड़ताली डॉक्टरों का कहना है जब तक आरोपियों पर पूरी तरह से कार्रवाई नहीं की जाएगी हम लोग हड़ताल पर रहेंगे और नर्सिंग होम के सील की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त किया.

नर्सिंग होम के बाहर प्रदर्शन करते डॉक्टर
नर्सिंग होम के बाहर प्रदर्शन करते डॉक्टर (ETV Bharat)

हड़ताल से मरीजों को परेशानी: प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिकों के बंद रहने के कारण दूरदराज क्षेत्र से इलाज के लिए आए मरीजों और उसके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इलाज के लिए मरीज और उनके परिजनों भटकते हुए देखा गया. वहीं फारबिसगंज के जितने भी निजी चिकित्सक हैं वह सभी हड़ताल पर चले गए हैं. फारबिसगंज शहर के जितने भी निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम है उन्हें डॉक्टरों ने बंद कर दिया है.

डॉक्टरों की पिटाई की होगी जांच: फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़ होने की बात करते हुए चिकित्सक की पिटाई मामले की जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से मिले लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी.

फारबिसगंज में डॉक्टरों ने बंद किया नर्सिंग होम
फारबिसगंज में डॉक्टरों ने बंद किया नर्सिंग होम (ETV Bharat)

"मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़ हुई है. चिकित्सक की पिटाई मामले की जांच की जाएगी. दोनों पक्ष से मिले लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी." -राघवेंद्र कुमार सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

जिलाधिकारी से मिलेंगे डॉक्टर: डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार के साथ उनके नर्सिंग होम को अवैध बताकर किए गए सील पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सकों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया. बता दें कि सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप के साथ कई डॉक्टर इस मामले की जांच करने फारबिसगंज गए थे. जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपेंगे.

"रिस्क लेकर भी मरीज को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. परिजनों द्वारा बंधक बनाकर पीटा और अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. अस्पताल को सील करना किसी भी तरह से उचित नहीं है. जबतक दोषियों की कार्रवाई नहीं होती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा." -डॉ मनोरंजन शर्मा, चिकित्सक

अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के बाहर डॉक्टर
अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के बाहर डॉक्टर (ETV Bharat)

क्या था मामला: बीते सोमवार को फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित शकुंतला आरोग्य नर्सिंग होम में मरीज की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने जमकर बबाल काटा और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और अस्पताल संचालक चिकित्सक डॉ मनोरंजन शर्मा को बंधक बनाकर जमकर उनकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस नर्सिंग होम को सिल कर दिया गया था. आरोपियों कि गिरफ्तार और सील की कार्रवाई से नाराज शहर से सभी प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये.

ये भी पढ़ें

'प्राइवेट में जाने की औकात नहीं', बेतिया के GMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, इस मां का दर्द सुनिए - Doctors Strike In Bettiah

कोलकता ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध सड़क पर उतरे बिहार के डॉक्टर, हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप - Doctors Strike in Bihar

Saran News: छपरा सदर अस्पताल में 2 महीने से डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल से OPD सेवा ठप

नालंदा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

अररिया: अररिया फारबिसगंज में दो दिन पहले शकुंतला अरोग्य केन्द्र नामक नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो गई थी. परिजनों ने डॉक्टर डॉ. मनोरंजन शर्मा को बंधक बनाकर मारपीट और दुर्व्यवहार के साथ अस्पताल तोड़फोड़ की गई थी. प्रशासन की ओर से निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. इसके खिलाफ में बुधवार को सभी डॉक्टर सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. कार्रवाई और असुरक्षा को लेकर डॉक्टर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

नर्सिंग होम के सील पर डॉक्टरों में आक्रोश: डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. हड़ताली डॉक्टरों का कहना है जब तक आरोपियों पर पूरी तरह से कार्रवाई नहीं की जाएगी हम लोग हड़ताल पर रहेंगे और नर्सिंग होम के सील की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त किया.

नर्सिंग होम के बाहर प्रदर्शन करते डॉक्टर
नर्सिंग होम के बाहर प्रदर्शन करते डॉक्टर (ETV Bharat)

हड़ताल से मरीजों को परेशानी: प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिकों के बंद रहने के कारण दूरदराज क्षेत्र से इलाज के लिए आए मरीजों और उसके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इलाज के लिए मरीज और उनके परिजनों भटकते हुए देखा गया. वहीं फारबिसगंज के जितने भी निजी चिकित्सक हैं वह सभी हड़ताल पर चले गए हैं. फारबिसगंज शहर के जितने भी निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम है उन्हें डॉक्टरों ने बंद कर दिया है.

डॉक्टरों की पिटाई की होगी जांच: फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़ होने की बात करते हुए चिकित्सक की पिटाई मामले की जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से मिले लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी.

फारबिसगंज में डॉक्टरों ने बंद किया नर्सिंग होम
फारबिसगंज में डॉक्टरों ने बंद किया नर्सिंग होम (ETV Bharat)

"मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़ हुई है. चिकित्सक की पिटाई मामले की जांच की जाएगी. दोनों पक्ष से मिले लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी." -राघवेंद्र कुमार सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

जिलाधिकारी से मिलेंगे डॉक्टर: डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार के साथ उनके नर्सिंग होम को अवैध बताकर किए गए सील पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सकों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया. बता दें कि सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप के साथ कई डॉक्टर इस मामले की जांच करने फारबिसगंज गए थे. जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपेंगे.

"रिस्क लेकर भी मरीज को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. परिजनों द्वारा बंधक बनाकर पीटा और अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. अस्पताल को सील करना किसी भी तरह से उचित नहीं है. जबतक दोषियों की कार्रवाई नहीं होती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा." -डॉ मनोरंजन शर्मा, चिकित्सक

अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के बाहर डॉक्टर
अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के बाहर डॉक्टर (ETV Bharat)

क्या था मामला: बीते सोमवार को फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित शकुंतला आरोग्य नर्सिंग होम में मरीज की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने जमकर बबाल काटा और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और अस्पताल संचालक चिकित्सक डॉ मनोरंजन शर्मा को बंधक बनाकर जमकर उनकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस नर्सिंग होम को सिल कर दिया गया था. आरोपियों कि गिरफ्तार और सील की कार्रवाई से नाराज शहर से सभी प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये.

ये भी पढ़ें

'प्राइवेट में जाने की औकात नहीं', बेतिया के GMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, इस मां का दर्द सुनिए - Doctors Strike In Bettiah

कोलकता ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध सड़क पर उतरे बिहार के डॉक्टर, हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप - Doctors Strike in Bihar

Saran News: छपरा सदर अस्पताल में 2 महीने से डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल से OPD सेवा ठप

नालंदा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.