बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीचर्स की कमी, विद्यार्थियों ने की शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग - atmanand school bemetara student - ATMANAND SCHOOL BEMETARA STUDENT
बेमेतरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की है. स्कूली बच्चों ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल मे कुल दस शिक्षकों की कमी (ETV BHARAT)
आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी (ETV BHARAT)
बेमेतरा: बेमेतरा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की बात उजागर हुई है. मंगलवार को शासकीय शिवलाल राठी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग जिला प्रशासन से की है. स्कूली बच्चों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा और स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल मे कुल दस शिक्षकों की कमी: स्कूली बच्चों का आरोप है कि आत्मानंद स्कूल में कुल 10 शिक्षकों की कमी है. जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इससे हमारे भविष्य पर असर पड़ रहा है.
"कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में सभी विषय मिलाकर कुल 10 शिक्षकों की कमी है. हम लोग खुद से पढ़ाई कर रहे हैं": शशांक मल्होत्रा, छात्र
"हम अपने से ही पढ़ाई कर रहे हैं.जो अच्छे तरीके से नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण हमारी पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई है. जिसका सीधा असर हमारे परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा.": जानकी देवांगन, छात्रा
जिले में शिक्षकों की कमी चिंता का विषय: जिले में शिक्षकों की कमी चिंता का विषय बन चुकी है. आंकड़ों की बात करे तो बेमेतरा में कुल 1299 सरकारी स्कूल हैं. इन स्कूलों में सभी विषयों के लिए 5 शिक्षक का होना जरूरी है. जिले के 50 फीसदी से अधिक स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं. कुछ स्कूलों में दो तो कहीं 3 शिक्षक के सहारे स्कूल चल रहा है.
इस मसले पर बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो इसे दूर करने के बारे में कार्य किया जाएगा. शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी.