उत्तराखंड

uttarakhand

गर्मी आते ही हल्द्वानी में हुई पेयजल किल्लत, जल संस्थान की बढ़ी चुनौती - Haldwani drinking water shortage

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 1:23 PM IST

Shortage of drinking water in Haldwani गर्मी आते हल्द्वानी में पेयजल किल्लत बढ़ गई है. पेयजल किल्लत से जल संस्थान की चुनौती बढ़ गई है. दरअसल मार्च महीने में ही हल्द्वानी के तापमान में काफी वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अब पेयजल संकट खड़ा होने लगा है.

Shortage of drinking water
जल संकट

हल्द्वानी में हुई पेयजल किल्लत

हल्द्वानी: गर्मियों होने वाली पेयजल की किल्लत को देखते हुए पेयजल विभाग अभी से ठोस कदम उठाने जा रहा है. आलम यह है कि शहर की डिमांड के अनुसार जल संस्थान पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है. हल्द्वानी शहर में अभी 70 एमएलडी के लगभग पानी उपलब्ध हो रहा है, जबकि डिमांड 80 से 82 एमएलडी रोजाना की है.

हल्द्वानी शहर के आधे हिस्से को गौला नदी की पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है. पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता के विशाल कुमार सक्सेना के मुताबिक हल्द्वानी शहर के अधिकतर हिस्सों में जल जीवन मिशन के कार्य चल रहे हैं. मार्च माह के अंत तक ये काम पूरे हो जायेंगे. उन क्षेत्रों के लिए अलग से चलाई जा रही पेयजल योजना शुरू हो जायेगी. फिलहाल जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल किल्लत शुरू हो गी है.

हल्द्वानी के इंदिरा नगर के लोग एक माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समस्या का समाधान करना तो दूर, क्षेत्र का जायजा लेने की जहमत भी नहीं उठा रहे हैं. अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि गर्मी को देखते हुए जल संस्थान पेयजल व्यवस्था को ठीक करने में जुटा हुआ है. जिन क्षेत्रों में आने वाले दिनों में पानी की संकट की समस्या होती है उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पानी के लिए 'हाहाकार', खाली बाल्टी, खाली बर्तनों के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Mar 26, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details